in

नेतन्याहू की चेतावनी- हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा करे: नहीं तो सीजफायर खत्म और जंग शुरू होगी; ट्रम्प का भी शनिवार तक का अल्टीमेटम Today World News

नेतन्याहू की चेतावनी- हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा करे:  नहीं तो सीजफायर खत्म और जंग शुरू होगी; ट्रम्प का भी शनिवार तक का अल्टीमेटम Today World News

[ad_1]

तेल अवीव14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता है तो सीजफायर खत्म हो जाएगा। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक नेतन्याहू ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ 4 घंटे मीटिंग के बाद यह बयान दिया।

इजराइली पीएम ने कहा-

QuoteImage

अगर शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों रिहा नहीं हुए तो युद्धविराम खत्म हो जाएगा। इसके साथ इजराइली सेना फिर से जंग शुरू कर देगी और यह तब चलेगी जब तक हमास पूरी तरह हार नहीं जाता।

QuoteImage

नेतन्याहू ने यह भी कहा कि हमारी सुरक्षा कैबिनेट शनिवार दोपहर तक इजराइल से किडनैप सभी बंधकों की एक साथ रिहाई के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मांग का स्वागत किया है।

ट्रम्प की धमकी- हमास शनिवार तक सभी बंधक रिहा करे

दरअसल ट्रम्प ने मंगलवार को हमास के धमकी देते हुए कहा था कि अगर शनिवार तक इजराइली से किडनैप किए गए सभी बंधक रिहा नहीं हुए तो गाजा में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधकों को नहीं लौटाया जाता है तो मुझे लगता है कि सीजफायर समझौते को रद्द कर देना चाहिए।

इससे पहले उन्होंने गाजा पर कब्जा करके वहां सिटी रिसॉर्ट बनाने की बात कही थी। तब उनका कहना था कि फिलिस्तीनी लोगों को गाजा से विस्थापित करके जॉर्डन और मिस्र में बसाया जाना चाहिए। हालांकि जॉर्डन और मिस्र दोनों ने इस प्लान का विरोध किया था।

हमास बोला धमकी का कोई मतलब नहीं

दूसरी तरफ हमास का आरोप लगाया था इजराइल फिलिस्तीनी लोगों को दी जाने वाली मदद रोक रहा है। यह सीजफायर की शर्तों का उल्लंघन है। वहीं ट्रम्प की धमकी पर भी हमास ने जवाब दिया। हमास ने कहा कि अगर एक साथ सभी बंधकों की रिहाई होती है तो यह सीजफायर डील के खिलाफ होगा।

हमास के एक सीनियर लीडर अबू जुहरी ने मंगलवार को कहा कि ट्रम्प को इस डील का सम्मान करना चाहिए। बंधकों की वापसी का यही एकमात्र यही तरीका है। जूहरी ने कहा कि धमकी का कोई मतलब नहीं है। इससे मामला और मुश्किल हो जाता है।

जॉर्डन और मिस्र की मदद रोकने की धमकी

इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी दी कि अगर जॉर्डन और मिस्र फिलिस्तीनियों लोगों को अपने यहां जगह नहीं देते हैं तो अमेरिका इन्हें दी जाने वाली मदद रोक देगा। ट्रम्प इस हफ्ते राजधानी वॉशिंगटन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात करने वाले हैं।

ट्रम्प ने इससे पहले फॉक्स न्यूज से कहा कि अमेरिका के गाजा टेक ओवर के बाद फिलिस्तीनियों को वहां लौटने का हक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि वहां उनके पास बेहतर घर होंगे। दूसरे शब्दों में कहूं तो मैं उनके लिए एक स्थायी घर बनाने की बात कर रहा हूं।

तीन फेज में पूरी होगी सीजफायर डील

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल की बॉर्डर एरिया पर हमला कर 1200 लोगों का कत्ल कर दिया था। जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। इन लोगों की रिहाई को लेकर 19 जनवरी को कतर में हमास और इजराइल के बीच सीजफायर डील हुई थी।

इस डील में दोनों पक्षों को कैदियों के अदला बदली करनी है। यह डील तीन फेज में पूरी होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। अभी तक पांच बार बंधकों की अदला बदली हो चुकी है।

पहला फेज:

  • 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।

दूसरा फेजः

  • अगर पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा।
  • इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।

तीसरा फेजः

  • इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।

[ad_2]
नेतन्याहू की चेतावनी- हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा करे: नहीं तो सीजफायर खत्म और जंग शुरू होगी; ट्रम्प का भी शनिवार तक का अल्टीमेटम

Zelenskyy offers land swaps as Russia heartens Trump with prisoner release Today World News

Zelenskyy offers land swaps as Russia heartens Trump with prisoner release Today World News

सात राज्यों में बारिश का अलर्ट, फिर से होगा ठंड का ‘कमबैक’? जानें कैसा रहेगा मौसम – India TV Hindi Politics & News

सात राज्यों में बारिश का अलर्ट, फिर से होगा ठंड का ‘कमबैक’? जानें कैसा रहेगा मौसम – India TV Hindi Politics & News