[ad_1]
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल)
फ्लोरिडा: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या गाजा का फाइनल वार प्लान तैयार कर लिया है, क्या अब इजरायल गाजा पर पूरी तरह कब्जा कर लेगा, आखिर ट्रंप और इजरायल गाजा में अब क्या चाहते हैं…इन सब मुद्दों पर बातचीत के लिए दोनों नेता सोमवार को फ्लोरिडा में मुलाकात करेंगे। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ‘व्हाइट हाउस’ में यह नेतन्याहू के साथ उनकी दूसरी बैठक होगी।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी और नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को इस मुलाकात की पुष्टि की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब इजरायल हमास के चरमपंथियों पर दबाव बनाने के लिए गाजा पट्टी में एक नए सुरक्षा गलियारे में सेना तैनात कर रहा है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि इजरायल इस क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा करेगा और उसे अपने सुरक्षा जोन में शामिल करेगा। पिछले महीने इजरायल ने संघर्षविराम तोड़ते हुए गाजा पर अचानक बमबारी कर दी थी,व्हाइट हाउस ने उसके इस कदम का समर्थन किया था।
इजरायल करेगा गाजा पर कब्जा
इजरायल ने संकल्प लिया है कि जब तक हमास सात अक्टूबर, 2023 के हमले में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं करता, अपने हथियार नहीं डालता और गाजा क्षेत्र से बाहर नहीं निकलता तब तक युद्ध जारी रहेगा। नेतन्याहू के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि नेतन्याहू और ट्रंप ‘‘शुल्क के मुद्दे, हमारे बंधकों को वापस करने के प्रयासों, इजराइल-तुर्किये संबंधों, ईरान से खतरे’’ जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। वहीं इसके अलावा इस बार इजरायली सेना गाजा में कब्जा करने के इरादे से घुसी है। (एपी)
[ad_2]
नेतन्याहू और ट्रंप ने तैयार किया गाजा का फाइनल वार प्लान, 7 अप्रैल को फ्लोरिडा में मिलेंगे दोनों नेता – India TV Hindi