in

नूर-रचिन के प्रदर्शन से जीती CSK: IPL में MI को 4 विकेट से हराया; कप्तान गायकवाड ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगाई Today Sports News

नूर-रचिन के प्रदर्शन से जीती CSK:  IPL में MI को 4 विकेट से हराया; कप्तान गायकवाड ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगाई Today Sports News

[ad_1]

चेन्नई2 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL-18 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया। चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र ने फिफ्टी लगाईं।

चेपॉक स्टेडियम में रविवार को चेन्नई ने बॉलिंग चुनी। मुंबई ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। MI से डेब्यू कर रहे विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट लिए।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी CSK से लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद ने डेब्यू किया। उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन दिए और 4 विकेट झटक लिए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को पवेलियन भेजा।

2. जीत के हीरो

  • खलील अहमद: CSK से पहला ओवर खलील ने फेंका। उन्होंने रोहित शर्मा को कैच कराया। फिर रायन रिकेलटन और ट्रेंट बोल्ट को भी पवेलियन भेजा। पावरप्ले में उनकी बेहतरीन बॉलिंग ने मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
  • ऋतुराज गायकवाड: कप्तान गायकवाड नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे, उन्होंने तेजी से बैटिंग की और महज 22 गेंद पर फिफ्टी लगा दी।
  • रचिन रवींद्र: ओपनिंग उतरे रचिन ने संभलकर बैटिंग की। वे आखिर तक टिके रहे, फिफ्टी लगाई और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने ही 20वें ओवर में विनिंग सिक्स भी लगाया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

#

मुंबई से इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे विग्नेश पुथुर ने IPL डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में गायकवाड को पवेलियन भेज दिया। विग्नेश ने फिर शिवम दुबे और दीपक हुड्डा का विकेट लेकर मुंबई की मैच में वापसी करा दी। उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

4. टर्निंग पॉइंट

156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK से कप्तान गायकवाड ने तेज बैटिंग की। उन्होंने महज 22 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। गायकवाड की पारी ने टीम को मैच में हावी कर दिया। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 53 रन बनाए। गेंदबाजी में नूर अहमद का स्पेल CSK के लिए मैच विनिंग साबित हुआ।

5. मैच रिपोर्ट

मुंबई ने सम्मानजनक स्कोर बनाया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी MI ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी संभाली। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। आखिर में दीपक चाहर ने तेजी से 28 रन बनाए और टीम को 155 तक पहुंचा दिया। CSK से रवि अश्विन और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।

गायकवाड-रचिन की फिफ्टी से जीता चेन्नई 156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी CSK ने पहले ओवर में विकेट गंवा दिया। कप्तान गायकवाड ने फिफ्टी लगाकर स्कोर 78 रन तक पहुंच दिया। ओपनर रचिन आखिर तक टिके रहे, उन्होंने 45 गेंद पर 65 रन की नॉटआउट पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। MI से चाहर और जैक्स ने 1-1 विकेट लिया। एक बैटर रनआउट भी हुआ। पढ़ें मैच अपडेट्स…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नूर-रचिन के प्रदर्शन से जीती CSK: IPL में MI को 4 विकेट से हराया; कप्तान गायकवाड ने 22 गेंद पर फिफ्टी लगाई

#
#
IPL 2025: CSK से हारने के बाद MI के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, विग्नेश पुथुर को लेकर कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025: CSK से हारने के बाद MI के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, विग्नेश पुथुर को लेकर कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

हीरो पर भी भारी हैं ये टॉप एक्ट्रेस, वूमेन सेंट्रिक फिल्मों से बनाई पहचान, पा चुकी हैं बैक-टू-बैक 4 नेशनल अवॉर्ड Latest Entertainment News

हीरो पर भी भारी हैं ये टॉप एक्ट्रेस, वूमेन सेंट्रिक फिल्मों से बनाई पहचान, पा चुकी हैं बैक-टू-बैक 4 नेशनल अवॉर्ड Latest Entertainment News