in

नूर अहमद से पर्पल कैप छिनना तय! दावेदारों की लिस्ट बदली; ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार शामिल Today Sports News

नूर अहमद से पर्पल कैप छिनना तय! दावेदारों की लिस्ट बदली; ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार शामिल Today Sports News

[ad_1]

IPL 2025 Purple Cap And Orange Cap: इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने की होड़ रहती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि कई खिलाड़ियों का सपना होता है कि वह ऑरेंज कैप या पर्पल कैप अपने नाम करें. इस सीजन भी कई खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की होड़ है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है. वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलती है. खिलाड़ियों को कैप के साथ प्राइज मनी भी दी जाती है. 

ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव भी शामिल 

ऑरेंज कैप जीतने की रेस में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो गए हैं. सूर्यकुमार के नाम सात मैचों में 151.43 के स्ट्राइक रेट से 265 रन हैं. वह अभी तक 27 चौके और 12 छक्के लगा चुके हैं. हालांकि, अभी ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास है. 

आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बनाए हैं. पूरन के नाम सात मैचों में 59.50 की बैटिंग एवरेज और 208.77 के स्ट्राइक रेट से 357 रन हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं. उनके नाम 329 रन हैं. तीसरे नंबर पर लखनऊ के ही मिशेल मार्श हैं. मार्श ने छह मैचों में 295 रन बनाए हैं. 

इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पांचवें और आरसीबी के विराट कोहली छठे नंबर पर हैं. अय्यर के नाम सात मैचों में 257 रन हैं. वहीं किंग कोहली ने सात मैचों में 249 रन बनाए हैं. दोनों अपने पिछले मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे. 

नूर अहमद से छिन सकती है पर्पल कैप 

#

पिछले काफी समय से पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद के पास है. उनके नाम सात मैचों में 12 विकेट हैं. हालांकि, आरसीबी के जोश हेजलवुड के नाम भी सात मैचों में 12 विकेट हो गए हैं. आज दिल्ली का मैच है. दिल्ली के कुलदीप यादव के नाम 11 विकेट हैं. वहीं गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और साई किशोर के नाम 10-10 विकेट हैं. आज दिल्ली का मुकाबला गुजरात से है. ऐसे में पर्पल कैप पर अब किसी और गेंदबाज का कब्जा हो सकता है.

[ad_2]
नूर अहमद से पर्पल कैप छिनना तय! दावेदारों की लिस्ट बदली; ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार शामिल

Rewari News: मानसून से पहले टूटी सड़कों की होगी मरम्मत, रिपोर्ट बनाने में जुटा विभाग  Latest Haryana News

Rewari News: मानसून से पहले टूटी सड़कों की होगी मरम्मत, रिपोर्ट बनाने में जुटा विभाग Latest Haryana News

Rewari News: समारोह में स्वच्छता दूत को किया सम्मानित  Latest Haryana News

Rewari News: समारोह में स्वच्छता दूत को किया सम्मानित Latest Haryana News