Braj Mandal Jalabhishek Yatra In Nuh Live Update: 14 जुलाई को होने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा में हथियार और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर रोक लगाई गई है. डीजे बजाने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. इस दौरा…और पढ़ें
ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा लाइव.
Braj Mandal Jalabhishek Yatra In Nuh Live: हरियाणा के नूंह जिले में हर साल की तरह इस बार भी 14 जुलाई से ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा सोमवार से शुरू हो गई है. यह यात्रा हर साल की तरह इस बार भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है. यात्रा के दौरान सैकड़ों भक्त जल अभिषेक के लिए ब्रज क्षेत्र से होकर गुजरेंगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. नूंह पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. पुलिस के जवान लाठी-डंडों और हथियारों से पूरी तरह से लैस दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा ड्रोन उड़ाकर सर्विलांस की जा रही है. खोजी कुत्ते एवं घोड़ा पुलिस की भी तैनाती की गई है. अरावली पर्वत में भी छानबीन अभियान पुलिस के द्वारा चलाया गया है. 14 डीएसपी तथा 2500 पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रहे हैं. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस बार सबसे खास बात यह है कि श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तकरीबन 42 स्टाल लगाए गए हैं, उनमें 30 के करीब मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा लगाए गए हैं. यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट…
नूंह के नलहड़ मंदिर से साधु संतों ने यात्रा को झंडी दिखाकर ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू की. नूंह के नलहड़ मंदिर से यात्रा फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर और फिर वहां से पुनहाना के श्रृंगार शिव मंदिर पर यात्रा का समापन होगा.
नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. सोहना के पुलिस का तलाशी अभियान. सोहना में नूंह जाने वाले रास्ते के बेरिकेड्स लगाकर वाहनों चेकिंग कर रही है पुलिस. सोहना में ड्रोन के जरिए रखी जा रही है निगरानी. सोहना में दंगा नियंत्रण वज्र वाहन, दमकल वहां और वाटर केनन तैनात. दो साल पहले बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा.
ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है. ब्रज मंडल जिला अभिषेक यात्रा को लेकर आज नूंह जिले की सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले कम आवाजाही दिखाई दे रही है. दूसरी तरफ अगर सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद है. जिले के मुख्य चौक-चौराहा, सार्वजनिक स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
यात्रा की अगर बात करें तो यात्रा 12:00 बजे नल्हरेश्वर मंदिर से फिरोजपुर झिरका शहर स्थित झिरकेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी और 2:00 बजे पहुंचेगी. दोपहर 2:00 बजे झिरकेश्वर मंदिर से यात्रा सिंगार गांव स्थित श्रृंगेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी और शाम करीब चार-पांच बजे इस यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा में खेल मंत्री गौरव गौतम, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, राजस्थान कामां की विधायक नौक्षम चौधरी सहित कई वीवीआईपी के आने की पूरी संभावना है. इसके अलावा कई महामंडलेश्वर, बड़े धर्मगुरु इस यात्रा में सरकार कर सकते हैं.
मीट की दुकानों को भी बंद किया गया है. पेट्रोल पंप पर खुला डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा. 2000 पुलिस बल यात्रा की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेगा. 2023 में इस यात्रा के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जो आसपास के जिलों में भी फैल गई थी. हिंसा में एक मौलवी समेत 7 लोगों की मौत हुई थी और कई गाड़ियां फूंक दी गईं.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को होने वाली जलाभिषेक यात्रा में हथियार और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर रोक रहेगी. डीजे बजाने पर भी पूरी तरह पाबंदी है. इतना ही नहीं, इस दिन जिले के स्कूलों की छुट्टी की गई है.
हरियाणा के नूंह जिले में इंटरनेट और SMS सेवाएं रोकने का फैसला किया गया है. यहां 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें