{“_id”:”6874bbfa136d0361c80c3a37″,”slug”:”hundreds-of-shiva-devotees-left-from-hathin-and-palwal-for-braj-mandal-yatra-in-nuh-2025-07-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नूंह में ब्रजमंडल यात्रा: हथीन और पलवल से सैकड़ों शिवभक्त रवाना, प्रशासन की सख्ती…चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। जलाभिषेक जिले के तीन पांडवकालीन मंदिरों नल्हड़ महादेव, झिरकेश्वर महादेव, फिरोजपुर झिरका और श्रृंगेश्वर मंदिर, सिंगार में किया जाएगा। नूंह में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और ब्लक एसएमएस पर रोक लगी है।
नाका नूंह रोड गांव भीमशिका – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेवात की सरजमीं एक बार फिर सौहार्द और साझा संस्कृति की मिसाल बनने जा रही है। सोमवार 14 जुलाई को नूंह में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर हथीन क्षेत्र से बड़ी संख्या में शिवभक्त रवाना हो रहे हैं। गांव मण्डकौला सहित कई जगहों से श्रद्धालुओं के जत्थे निकलेंगे।
Trending Videos
[ad_2]
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा: हथीन और पलवल से सैकड़ों शिवभक्त रवाना, प्रशासन की सख्ती…चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात