in

नूंह में पूर्व डिप्टी सीएम का राहुल गांधी पर तंज: दुष्यंत चौटाला बोले- संगठन बनेगा या नहीं-कांग्रेस का भविष्य, अभय नॉन सीरियस नेता, घर-घर सिंदूर पॉलिटिकल माइलेज – Nuh News Chandigarh News Updates

नूंह में पूर्व डिप्टी सीएम का राहुल गांधी पर तंज:  दुष्यंत चौटाला बोले- संगठन बनेगा या नहीं-कांग्रेस का भविष्य, अभय नॉन सीरियस नेता, घर-घर सिंदूर पॉलिटिकल माइलेज – Nuh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नूंह जिले के गांव अडबर में आज (मंगलवार को) जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला पहुंचे। दुष्यंत चौटाला यहां एक कार्यकर्ता के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जन

.

मीडिया से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर जहां तंज कसा, वहीं इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को नॉन सीरियस नेता बताया। जजपा नेता ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भाजपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला।

राहुल गांधी के दौरे को लेकर बोले

आगामी 6 जून को राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आखिरी संगठन फूलचंद मौलाना के समय में बना था, अगर इतनी सद्बुद्धि आएगी तो जरूर संगठन बन जाएगा। मुझे उम्मीद नहीं अभी तो आ रहे हैं, अब से पहले कई बार आ चुके हैं, मगर संगठन बनेगा या नहीं बनेगा यह तो कांग्रेस का भविष्य है। इसको कांग्रेसी ही जाने।

जानकारी देते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, भाजपा नेताओं की ओछी सोच

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की ओछी सोच- ओछी शब्दावली ने हर भारतीय को शर्मिंदा किया है। कर्नल कुरैशी के ऊपर टिप्पणी करने की बात हो या फिर उन मा- बहनों, जिन्होंने पहलगाम में अपने सुहाग को खोया है। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अब घर-घर सिंदूर बांटना यह जो काम शुरू किया है, यह दिखाता है कि एक पॉलिटिकल माइलेज लेने में स्वाद आता है।

अभय सिंह चौटाला का बताया नॉन सीरियस पॉलिटिशियन

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला के संगठन को लेकर दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, पिछले 7 सालों से मैं कहता आ रहा हूं, वह नॉन सीरियस पॉलिटिशियन है। मुझे नहीं लगता राजनीति के अंदर इस तरह की सोच किसी व्यक्ति को आगे ले जा सकती है।

दुष्यंत ने कहा कि पार्टी के हलका प्रधानों की नियुक्ति हो चुकी है आगामी 5 तारीख को रोहतक में नवनियुक्त हलका प्रधानों की बैठक ली जाएगी और 10 तारीख से पूरे प्रदेश भर में सदस्यता अभियान को पार्टी जोर-जोर से चलाएगी। पार्टी में नए सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा और जो साथी पार्टी से भटक गए थे या फिर विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरी राह पर चले गए थे उन्हें भी पार्टी में जोड़ा जाएगा।

[ad_2]
नूंह में पूर्व डिप्टी सीएम का राहुल गांधी पर तंज: दुष्यंत चौटाला बोले- संगठन बनेगा या नहीं-कांग्रेस का भविष्य, अभय नॉन सीरियस नेता, घर-घर सिंदूर पॉलिटिकल माइलेज – Nuh News

अर्शदीप के कोच बोले- बॉलिंग में करेगा कमाल:  गलती होने पर डांटता हूं, पंजाब की टीम जीतकर लौटेगी, अय्यर बैटिंग में चमकेगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

अर्शदीप के कोच बोले- बॉलिंग में करेगा कमाल: गलती होने पर डांटता हूं, पंजाब की टीम जीतकर लौटेगी, अय्यर बैटिंग में चमकेगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने बिगाड़ा चीन का खेल, अब हर मोर्चे पर फेल होता नजर आ रहा है ड्रैगन Business News & Hub

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने बिगाड़ा चीन का खेल, अब हर मोर्चे पर फेल होता नजर आ रहा है ड्रैगन Business News & Hub