[ad_1]
नूंह पुलिस के 10 ASI को SI के पद पर पदोन्नत होने पर एसपी विजय प्रताप बधाई देते हुए।
हरियाणा के नूंह जिला में पुलिस के 10 सहायक उप-निरीक्षकों (ASI) की उप-निरीक्षक (SI) के पद पर पदोन्नति हुई है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप ने पदोन्नति के स्टार लगाते बधाई दी।
.
ये पुलिस कर्मी हुए पदोन्नत
जानकारी अनुसार जिला नूंह के थाना रोजका मेव में तैनात सहायक उप-निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, थाना सदर नूंह में तैनात सहायक उप-निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, थाना सदर तावडू में तैनात सहायक उप-निरीक्षक शिव प्रकाश, थाना फिरोजपुर झिरका में तैनात सहायक उप-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह एवं सहायक उप-निरीक्षक कल्लू खान, अपराध शाखा पुन्हाना में तैनात सहायक उप-निरीक्षक गोपाल, अपराध शाखा तावडू में तैनात सहायक उप-निरीक्षक राजेश, पूर्व विधायक नसीम अहमद की सुरक्षा में तैनात सहायक उप-निरीक्षक नरेंद्र,
सहायक उप-निरीक्षक नसीम अहमद व कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह की शिकायत शाखा में इंचार्ज के पद पर तैनात सहायक उप-निरीक्षक संजय सिंह की पदोन्नति सहायक उप-निरीक्षक पद से उप-निरीक्षक के पद की होने पर नूंह एसपी विजय प्रताप ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को पदोन्नति का स्टार लगाकर बधाई दी तथा उनके अच्छे भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अजायब सिंह भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link