नुहियांवाली में पेट्रोल पंप के कारिंदे को पिस्तौल दिखा बदमाशों ने लूटी नकदी


ख़बर सुनें

ओढां (सिरसा)। गांव नुहियांवाली में बीती रात्रि बाइक सवार तीन बदमाशों ने पैट्रोल पंप कारिंदे को पिस्तौल दिखा सात हजार की नकदी लूट ली। इस दौरान बदमाश ने स्वयं मशीन चलाकर बाइक में पेट्रोल भी डाला। यह सारी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। ओढां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव ओढां निवासी अजय मल्हान ने बताया कि उसका गांव नुहियांवाली में घुंकावाली रोड पर पेट्रोल पंप है। वह रविवार देर सायं पंप से कैश लेकर आ गया था। पंप पर ब्रह्मसर (राजस्थान) निवासी सोनू व गांव राजपुरा निवासी प्रवीण कारिंदे मौजूद थे। कारिंदे सोनू के मुताबिक रात्रि करीब 10 बजे वह ऑफिस में बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बादमाश आए। इनमें से एक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दो ने ऑफिस में आकर उस पर पिस्तौल तान दी और दराज में से सात हजार रुपये की नकदी मिली। बदमाशों में से एक ने स्वयं ही मशीन चलाकर बाइक में तेल डाल लिया। बदमाश जाते-जाते कारिंदे का फोन भी छीन ले गए। इसके बाद कारिंदे ने पंप मालिक को सूचना दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी कर्ण सिंह मौके पर पहुंचे।
बाइक पर नहीं थी नंबर प्लेट
नुहियांवाली व रत्ताखेड़ा के मध्य करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में तीन पेट्रोल पंप हैं। पुलिस की डायल 112 गाड़ी अकसर रात्रि के समय नुहियांवाली में उक्त पंप पर खड़ी रहती है, लेकिन लुटेरों ने रविवार को गाड़ी वहां न होने का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने पंप संचालक की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक के नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ फुटेज मिली है। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

ओढां (सिरसा)। गांव नुहियांवाली में बीती रात्रि बाइक सवार तीन बदमाशों ने पैट्रोल पंप कारिंदे को पिस्तौल दिखा सात हजार की नकदी लूट ली। इस दौरान बदमाश ने स्वयं मशीन चलाकर बाइक में पेट्रोल भी डाला। यह सारी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। ओढां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव ओढां निवासी अजय मल्हान ने बताया कि उसका गांव नुहियांवाली में घुंकावाली रोड पर पेट्रोल पंप है। वह रविवार देर सायं पंप से कैश लेकर आ गया था। पंप पर ब्रह्मसर (राजस्थान) निवासी सोनू व गांव राजपुरा निवासी प्रवीण कारिंदे मौजूद थे। कारिंदे सोनू के मुताबिक रात्रि करीब 10 बजे वह ऑफिस में बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बादमाश आए। इनमें से एक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दो ने ऑफिस में आकर उस पर पिस्तौल तान दी और दराज में से सात हजार रुपये की नकदी मिली। बदमाशों में से एक ने स्वयं ही मशीन चलाकर बाइक में तेल डाल लिया। बदमाश जाते-जाते कारिंदे का फोन भी छीन ले गए। इसके बाद कारिंदे ने पंप मालिक को सूचना दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी कर्ण सिंह मौके पर पहुंचे।

बाइक पर नहीं थी नंबर प्लेट

नुहियांवाली व रत्ताखेड़ा के मध्य करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में तीन पेट्रोल पंप हैं। पुलिस की डायल 112 गाड़ी अकसर रात्रि के समय नुहियांवाली में उक्त पंप पर खड़ी रहती है, लेकिन लुटेरों ने रविवार को गाड़ी वहां न होने का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने पंप संचालक की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक के नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ फुटेज मिली है। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

.


What do you think?

मुआवजे और बीमा क्लेम की मांग, चार घंटे लघु सचिवालय के गेट पर किसानों ने दिया धरना

जनस्वास्थ्य विभाग ने नहीं शुरू करवाया बरसाती नालों की सफाई का काम, वाटर सप्लाई व सीवर डिस्पोजल सब कमेटी की बैठक में दी जानकारी