in

‘नुकसान हो तो अपना हो’, शाहरुख खान संग काम ना करने पर बोले रोहित शेट्टी Latest Entertainment News

‘नुकसान हो तो अपना हो’, शाहरुख खान संग काम ना करने पर बोले रोहित शेट्टी Latest Entertainment News
#

[ad_1]

Rohit Shetty On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने एक साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. हालांकि अब सालों से दोनों ने किसी फिल्म के लिए हाथ नहीं मिलाया है. कहा जा रहा था कि रोहित और शाहरुख के बीच कोई विवाद है जिसके चलते दोनों साथ काम नहीं कर रहे. लेकिन इन अफवाहों पर अब रोहित शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है.

#

शाहरुख खान के साथ अनबन पर रोहित शेट्टी ने कोमल नाहटा के साथ हाल ही में बात की. इस सवाल पर कि क्या ‘दिलवाले’ के बॉक्स ऑफिस फेलियर के बाद शाहरुख से उनकी अनबन है, उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है और दोनों ने नुकसान को मद्देनजर रखते हुए एक फैसला लिया था.

‘अगर नुकसान भी हो तो हमारा हो’
रोहित शेट्टी ने कहा- ‘नहीं ऐसा कुछ नहीं है. एक सम्मान है हमारे बीच में और ‘दिलवाले’ के बाद ये हुआ कि तुरंत फिर हमने हमारे खुद की प्रोडक्शन हाउस खोल ली. हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्म बनाएंगे. अगर नुकसान भी हो तो हमारा हो, जबकी नुकसान नहीं हुआ.’

‘दिलवाले’ को नहीं मिली ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की तरह कामयाबी
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दिलवाले’ साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें काजोल, कृति सेनन और वरुण धवन लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था. हालांकि इससे पहले जब रोहित और शाहरुख ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए साथ आए थे तो इस फिल्म ने थिएटर्स में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी. हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरशद वारसी, दीपिका पादुकोण और अभय वर्मा भी किंग का हिस्सा होंगे. फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

[ad_2]
‘नुकसान हो तो अपना हो’, शाहरुख खान संग काम ना करने पर बोले रोहित शेट्टी

Sensex, Nifty rise for 6th day on foreign fund inflows, buying in banking shares Business News & Hub

Sensex, Nifty rise for 6th day on foreign fund inflows, buying in banking shares Business News & Hub

रियलमी GT7 5G गेमिंग स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा:  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर वाला दुनिया में पहला फोन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35 हजार Today Tech News

रियलमी GT7 5G गेमिंग स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर वाला दुनिया में पहला फोन, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35 हजार Today Tech News