[ad_1]
चरखी दादरी. पैसा कमाने के चक्कर में कुछ युवाओं ने पैसा कमाने के चक्कर में दो महिला साथियों को शामिल करके फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम बना ली. टीम ने दो गाड़ियों के अलावा नीली बत्तियों का जुगाड़ भी कर लिया. फर्जी फ्लाइंग टीम ने दादरी, बाढड़ा, भिवानी व रेवाड़ी सहित कई जिलों के मेडिकल स्टोर पर छापेमार कार्रवाई करते हुए दुकन सील करने की धमकी देकर लाखों रुपए पैसे ऐंठ लिये. दादरी के गांव सांवड़ और बाढड़ा कस्बे में फर्जी टीम द्वारा की गई कार्रवाई की सीसीटीवी फुटेज के अलावा वायरल वीडियो से अपराधियों के चेहरे बेनकाब हुए. पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों को कोर्ट में पेशकर पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.
डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा किया. डीएसपी ने बताया, ’16 अगस्त को सांवड़ गांव निवासी सतीश ने बौंद कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 24 साल से मेडिकल स्टोर चला रहे हैं. 16 अगस्त को उनकी दुकान पर दो गाड़ियां आकर रुकी. एक गाड़ी पर नीली बत्ती लगी हुई थी. 6 लोग गाड़ियों से उतरे थे. सभी अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. अपने आप को सीएम फ्लाइंग टीम से बताकर दुकान सील करने की धमकी दी और 27 हजार रुपए ऐंठ लिए. कई दवाइयों के सैंपल भी लिए.’
डीएसपी ने बताया कि पैसों का लालच दिखाकर दो महिला साथियों को शामिल करते हुए छह सदस्यों की फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम का गठन किया गया. फर्जी टीम ने दो गाड़ियों पर नीली बत्ती लगाकर कई जिलों में वारदात को अंजाम भी दिया. डीएसपी ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम ने रोहतक जिला के गांव मोखरा में छापेमार कार्रवाई करते हुए फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम के तीन सदस्यों को काबू किया है. आरोपियों की पहचान मोखरा निवासी नवीन उर्फ मोनू, फरमान खास निवासी साहिल, मुंढाल खुर्द निवासी अंकित के रूप में हुई है.
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दोनों गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं. पूछताछ करने पर आरोपियों ने छ्ह वारदातें कबूली है जिनमें चरखी दादरी जिले के सांवड़ व बाढ़ड़ा, रेवाड़ी जिले के कोसली, झज्जर जिले के बहु, रोहतक जिले के लाखन माजरा, भिवानी जिले के मुंढाल की घटना शामिल हैं. आरोपियों को चरखी दादरी अदातल में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. वहीं महिला की वर्दी और अन्य साथियों बारे पूछताछ की जा रही है.
Tags: Bizarre news, Charkhi dadri news, Haryana news, Shocking news
[ad_2]
Source link