in

नीलामी पर ताजा अपडेट, ऑक्शन की तारीख और वेन्यू पर बड़ा खुलासा, रिटेंशन रूल्स भी सामने आए Today Sports News

नीलामी पर ताजा अपडेट, ऑक्शन की तारीख और वेन्यू पर बड़ा खुलासा, रिटेंशन रूल्स भी सामने आए Today Sports News

[ad_1]


महिला प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन (WPL 2026 Auction Date) नई दिल्ली में आयोजित करवाया जा सकता है. क्रिकबज के मुताबिक इस बाबत सभी टीमों को जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि नीलामी 26 या 27 नवंबर को करवाया जा सकता है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑक्शन की तारीख पर अब तक मुहर नहीं लगाई है.

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट अनुसार सभी 5 टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स को ऑक्शन की तारीख के बारे में बता दिया गया है. WPL मेगा ऑक्शन होने के बावजूद नीलामी एक ही दिन में करवाई जा सकती है. सभी टीमों को नोटिस भेज दिया गया है कि उन्हें अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट 5 नवंबर तक जमा करनी होगी.

ऑक्शन से पहले प्रत्येक टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी. सबसे पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ी का प्राइस 3.5 करोड़ होगा, वहीं पांचवें और अंतिम खिलाड़ी का रिटेंशन प्राइस 50 लाख रुपये होगा. प्रत्येक टीम पांच राइट टू मैच कार्ड (RTM) का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन आरटीएम कार्ड की संख्या टीम द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर निर्भर करेगी. टीम जितने ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, उतने ही कम आरटीएम कार्ड उपलब्ध होंगे.

प्रत्येक टीम को 3 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की आजादी होगी. कोई टीम सिर्फ 2 ही विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने का प्राइस 50 लाख रुपये होगा और एक फ्रैंचाइजी दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालांकि अनकैप्ड खिलाड़ी को दिए जाने वाला प्राइस 50 लाख की रकम से अलग भी हो सकता है.

कुल पर्स और रिटेन होने वाले खिलाड़ियों का प्राइस

ऑक्शन में प्रत्येक टीम के पास 15 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जिनमें रिटेन होने वाले 5 खिलाड़ियों पर 9.25 करोड़ रुपये लुटाए जाएंगे.

पहला रिटेंशन – 3.5 करोड़

दूसरा रिटेंशन – 2.5 करोड़

तीसरा रिटेंशन – 1.75 करोड़

चौथा रिटेंशन – एक करोड़

पांचवां रिटेंशन – 50 लाख

यह भी पढ़ें:

शाहीन के बाद अब्बास अफरीदा को बनाया गया पाकिस्तान का कप्तान, देखें टीम में किसे-किसे मिली जगह

[ad_2]
नीलामी पर ताजा अपडेट, ऑक्शन की तारीख और वेन्यू पर बड़ा खुलासा, रिटेंशन रूल्स भी सामने आए

Israeli PM Netanyahu hints at opposition to any Turkish forces in Gaza amid ceasefire plan Today World News

Israeli PM Netanyahu hints at opposition to any Turkish forces in Gaza amid ceasefire plan Today World News

धीरज धूपर की वाइफ हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से ज्यादा ग्लैमरस, देखें ये 10 तस्वीरें Latest Entertainment News

धीरज धूपर की वाइफ हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से ज्यादा ग्लैमरस, देखें ये 10 तस्वीरें Latest Entertainment News