in

नीरज फरीदपुरिया, हिमांशु भाऊ, इंद्रजीत यादव… कौन हैं एल्विश के जान के दुश्मन? जानें क्राइम कुंडली Haryana News & Updates

नीरज फरीदपुरिया, हिमांशु भाऊ, इंद्रजीत यादव… कौन हैं एल्विश के जान के दुश्मन? जानें क्राइम कुंडली Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर हमला मामले में तीन गैंग्सटर्स का नाम सामने आया है. तीनों अपराधी विदेश में रह कर घटना को अंजाम दिया है. गैंग से जुड़ा एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें इनका नाम लिया गया है.

नीरज फरीदपुरिया, हिमांशु भाऊ, इंद्रजीत यादव... कौन हैं एल्विश के जान के दुश्मनएल्विश पर हमला करने वाले अपराधियों की क्राइम कुंडली.

नई दिल्ली: विवादों में रहे वाले यूट्यूबर एल्विश यादव का सिस्टम हिल गया है. रविवार को गुरुग्राम स्थित उनके घर के बाहर गोलीबारी हुई. इस घटना के पीछे तीन गैंग्सटर्स के हाथ का पता चला है. एल्विश यादव के घर के बाहर गोलीबारी नकाबपोश भी तीन थे. हाल में खुलासा हुआ है कि इसके पीछे नीरज फरीदपुरिया, भाऊरिटोलिया‘ और इंद्रजीत यादव का हाथ है, जो कुख्यात हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े हुए हैं.

सीसीटीवी फुटेज में रविवार तड़के तीन लोग सेक्टर 56 स्थित यादव के घर पहुंचे. तीन में से दो हमलावरों ने भागने से पहले यादव के घर पर कम से कम एक दर्जन राउंड फायरिंग की. बिग बॉस ओटीटी विजेता, यूट्यूबर उस समय घर पर नहीं थे. उनके परिवार के सदस्य अंदर थे, लेकिन गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ.

कौन-कौन हैं अपराधी?

हमला के कुछ ही घंटों बाद हिमांशु भाऊ गिरोह ने एक ऑनलाइन पोस्ट में हमले की ज़िम्मेदारी ली. हालांकि, न्यूज18 इसकी पुष्टि नहीं करता है. भाऊ गैंग के पोस्ट में तीन बदमाशों नीरज, रिटोलिया और इंद्रजीत का नाम लिया गया. गैंगस्टर ने यूट्यूबर पर जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया.

कुछ ऐसा था पोस्ट

एलविश यादव के घर पर गोलियां हम, नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने चलाईं. आज. हमने अब उसे अपना परिचय दे दिया है. उसने सट्टेबाजी को बढ़ावा देकर कई घरों को बर्बाद कर दिया है. हम इन सोशल मीडिया बग्स को चेतावनी देते हैं, अगर कोई सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हुए पाया जाता है, तो किसी भी समय कॉल या गोली के लिए तैयार रहें. #राव इंद्रजीत यादव,” उस पोस्ट को पढ़ें जिसमें दो पिस्तौल के चित्रण के साथभाऊ गैंग सिंस 2020″ स्टैंप था.

इन तीन गैंगस्टरों की क्राइम कुंडली-

नीरज फरीदपुरिया: फरीदपुरिया हरियाणा के पलवल रहने वाला है. उसके खिलाफ अब तक 25 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह से फरार है, फिलहाल अमेरिका में रहता है. उसे 2012 में हरियाणा पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. 2015 में एक हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी. लेकिन, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2019 में उसे ज़मानत दे दी थी. 2019 में फरीदाबाद में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या में उसका नाम आया था. इसके बाद नीरज दुबई के रास्ते कनाडा भाग गया था. फिर उसे कनाडा में बंबीहा गैंग की कमान सौंपी गई, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का प्रतिद्वंदी है. कनाडा से नीरज अमेरिका चला गया और हिमांशु भाऊ गैंग के साथ काम करने लगा.

भाऊ रिटोलिया उर्फ हिमांशु भाऊ

भाऊ रिटोलिया कोई और नहीं, बल्कि पुर्तगाल में रहने वाला एक गैंगस्टर हिमांशु भाऊ है. उसका नाम ‘रिटोलिया‘ नाम रोहतक के उसके गांव ‘रिटोली‘ को दर्शाता है. पिछले महीने हरियाणवी गायक-रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुई गोलीबारी में भी उसका नाम सामने आया था. फाजिलपुरिया इस हमले में बाल-बाल बच गए थे.

राव इंद्रजीत यादव

इंद्रजीत यादव एक कुख्यात गैंगस्टर के रूप में जाना जाता है. वह भी हरियाणा से जुड़ा है. वह अमेरिका में रहता है. वह हिमांशु भाऊ के लिए काम करता है. रोहतक में हाल ही में एक फाइनेंसर की हत्या के पीछे इंद्रजीत का हाथ था. फाजिलपुरिया पर हुए हमले में भी उसका नाम सामने आया था.

जुए के आरोप पर क्या बोले यूट्यूबर

एल्विश यादव के परिवार ने किसी भी जुए के प्रचार में शामिल होने से इनकार किया है और कहा है कि उन्हें पहले कोई धमकी नहीं मिली थी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने गोलीबारी की आवाज़ सुनी, तब वे घर के अंदर थे. गोलीबारी का निशाना भूतल और पहली मंज़िल थी. यादव दूसरी और तीसरी मंज़िल पर रहते हैं.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

homeharyana

नीरज फरीदपुरिया, हिमांशु भाऊ, इंद्रजीत यादव… कौन हैं एल्विश के जान के दुश्मन

[ad_2]

Deepika Kumari, Dhiraj, Abhishek Verma among top Indians named for inaugural Archery Premier League Today Sports News

Deepika Kumari, Dhiraj, Abhishek Verma among top Indians named for inaugural Archery Premier League Today Sports News

छोटे जीव, बड़ा संकट! जेलिफ़िश ने ठप कर दिया फ्रांस का परमाणु पावर प्लांट, जानें कैसे Today Tech News

छोटे जीव, बड़ा संकट! जेलिफ़िश ने ठप कर दिया फ्रांस का परमाणु पावर प्लांट, जानें कैसे Today Tech News