in

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का खिताब जीतने से चूके, मगर कर गए लाखों की कमाई Today Sports News

[ad_1]

Neeraj Chopra Prize Money- भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा लगातार दूसरे साल डायमंड लीग का खिताब जीतने से चूके, इस बार किस्मत उनके साथ नहीं रही और मात्र 1 सेंटीमीटर से वह नंबर-1 बनने से रह गए। नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 87.86 मीटर का रहा, जबकि ग्रेनाडा के पीटर एंडरसन 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहले पायदान पर रहे। हालांकि नीरज चोपड़ा इस इवेंट में हारकर भी लाखों की कमाई कर गए। आईए एक नजर डालते हैं डायमंड लीग की प्राइज मनी लिस्ट पर-

ये भी पढ़े:डायमंड लीग जीतने से चूके नीरज, 1 सेंटीमीटर से हारी बाजी; ये खिलाड़ी बना चैंपियन

डायमंड लीग प्राइज मनी 2024

डायमंड लीग 2024 का खिताब जीतने वाले पीटर एंडरसन को सिर्फ प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी ही नहीं मिली, बल्कि उन्हें 30,000 डॉलर की पुरस्कार राशि भी मिली है और साथ ही जापान में 2025 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्डकार्ड स्थान भी मिला है, जिसका मतलब है कि वे अगले वैश्विक मंच के लिए अपना टिकट पहले ही हासिल कर चुके हैं।

वहीं दूसरे पायदान पर रहे नीरज चोपड़ा को 12,000 डॉलर का इनाम मिला, जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 10,06,599 बैठता है। हालांकि नीरज को जापान में 2025 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कंपीट करना होगा।

इनके अलावा तीसरे से आठवें पायदान पर रहे एथलीट्स को 1 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि से नवाजा गया।

ये भी पढ़े:भारतीय हॉकी टीम से पाकिस्तानी प्लेयर्स ने लिया पंगा, रेफरी ने किया मैदान से बाहर

डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पीटर एंडरसन ने जहां अपने पहले ही प्रयास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 87.87 मीटर की दूसरी तय की थी, वहीं नीजर ने अपना पहला थ्रो 86.82 मीटर दूर फेंका था। नीरज का दूसरा प्रयास भी अच्छा नहीं रहा था और वह 83.49 मीटर की दूसरी तय करने में कामयाब रहे थे। हालांकि तीसरे प्रयास में उन्होंने दूसरे प्रयास हासिल किया और पीटर एंडरसन से मात्र एक मीटर पीछे 87.86 मीटर दूर भाला फेंका। नीरज अंतिम तीन प्रयास में इससे दूर भाला नहीं फेंक पाए।

पहला प्रयास- 86.82 मीटर

दूसरा प्रयास- 83.49 मीटर

तीसरा प्रयास- 87.86 मीटर

चौथा प्रयास- 82.04 मीटर

पांचवां प्रयास- 83.30 मीटर

छठा प्रयास- 86.46 मीटर

फाइनल में सभी खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो

1. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 87.87 मीटर

2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 87.86 मीटर

3. जूलियन वेबर (जर्मनी)- 85.97 मीटर

4. एड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)-82.79 मीटर

5. जे रोड्रिक डीन (जापान)- 80.37 मीटर

6.आर्थर फेल्फनर (यूक्रेन)- 79.86 मीटर

7. टिमोथी हरमन (बेल्जियम)- 76.46 मीटर

[ad_2]
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का खिताब जीतने से चूके, मगर कर गए लाखों की कमाई

Ambala News: कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुति Latest Haryana News

Ambala News: त्योहारों के लिए रेलवे तैयार, स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफार्म तय Latest Haryana News