in

नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालेंगी पत्नी हिमानी: टेनिस छोड़ रहीं; अमेरिका से डबल MBA किया, डेढ़ करोड़ का जॉब ऑफर ठुकराया – Sonipat News Today Sports News

नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालेंगी पत्नी हिमानी:  टेनिस छोड़ रहीं; अमेरिका से डबल MBA किया, डेढ़ करोड़ का जॉब ऑफर ठुकराया – Sonipat News Today Sports News

[ad_1]

हिमानी और नीरज ने इसी साल शादी की। इसके बाद इंग्लैंड में विंबल्डन टूर्नामेंट के दौरान उनकी ये तस्वीरें सामने आई थीं। – फाइल फोटो

हरियाणा के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर अब टेनिस रैकेट छोड़कर बिजनेस संभालेंगी। हिमानी ने अमेरिका की साउथ-ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई की है।

.

इसके अलावा, उन्होंने न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट और एचआर मैनेजमेंट में डबल एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। अमेरिका में पार्ट टाइम सहायक कोच व महिला टेनिस टीम की प्रबंधक के तौर पर काम कर चुकी हैं।

सोनीपत के निवासी हिमानी के पिता चांद मोर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि हिमानी ने अमेरिका से मई में डिग्री कंपलीट की है। हिमानी का खुद का फैसला है कि शादी के बाद नहीं खेलेगी, बल्कि स्पोर्ट्स से संबंधित बिजनेस संभालेगी।

नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 335 करोड़ से ज्यादा, कमाई 4 करोड़ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोक्यो ओलिंपिक के बाद से चैंपियन नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में भारी बढ़ोतरी हुई है, जो 335 करोड़ रुपए तक पहुंची है। वह एंडोर्समेंट से ही प्रति वर्ष 4 करोड़ रुपए से अधिक कमा रहे हैं। इसी साल ऑडी इंडिया ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

इसके अलावा वह कई ग्लोबल और घरेलू ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं, जो उनकी कमाई का बड़ा जरिया है। उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर साल 2016 में भारतीय सेना ने उन्हें सीधे जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) के तौर पर एंट्री दी।

नीरज के नाम पर हर साल टूर्नामेंट कराने की तैयारी टोक्यो ओलिंपिक 2020 में नीरज ने जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था, जबकि पेरिस ओलिंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता। अब उनके नाम से स्पोर्ट्स इवेंट भी हो रहे हैं। 5 जुलाई 2025 को बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन थ्रो का इवेंट हुआ।

अपने नाम से रखे इस इवेंट में नीरज भी शामिल हुए थे। यह वर्ल्ड लेवल का इवेंट JSW स्पोर्ट्स समूह के सह प्रायोजन में हुआ। इस इवेंट में हिमानी भी पहुंचीं। पिता चांद मोर ने बताया कि अब ऐसा इवेंट हर साल कराने की तैयारी है। इसमें नीरज होस्ट भी रहा और पार्टिसिपेंट भी।

हिमानी के टेनिस स्टार बनने से सीक्रेट मैरिज तक की कहानी…

चचेरे भाई से प्रेरित होकर हिमानी ने खेलना शुरू किया हिमानी मोर सोनीपत में टेनिस स्पोर्ट्स का जाना-माना चेहरा रही हैं। अपने चचेरे भाई नवीन मोर से प्रेरित होकर खेलना शुरू किया। टेनिस को चुना। जून 1999 में जन्मीं हिमानी को खेल अपने परिवार से ही विरासत में मिला है। हालांकि, परिवार चाहता था कि हिमानी टेनिस के बजाय कबड्डी, कुश्ती और मुक्केबाजी को चुनें। हिमानी चौथी क्लास से ही टेनिस खेलने लगी थीं। टेनिस के खेल के सारे गुर अपनी मां से सीखे हैं। मां मीना मोर खुद पीटीआई रही हैं।

हिमानी ने न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। - फाइल फोटो

हिमानी ने न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। – फाइल फोटो

डेब्यू साल में ही करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की हिमानी ने साल 2018 में टेनिस में डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पाई। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) की राष्ट्रीय स्तर पर हिमानी ने सिंगल्स में 42वीं और डबल्स में 27वीं रैंकिंग हासिल की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लगभग 14 सप्ताह तक AITA महिला डबल्स रैंकिंग में टॉप‑30 में रहने का सम्मान प्राप्त किया। हिमानी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनकी टेनिस यात्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौरान शुरू हुई। अमेरिका में भी सक्रिय रूप से खेला।

जनवरी में सोलन में सीक्रेट शादी, 7 माह से रिसेप्शन का इंतजार नीरज व हिमानी ने इसी साल 14 से 16 जनवरी के बीच हिमाचल के सोलन के एक रिसॉर्ट में सीक्रेट तौर पर शादी की थी। शादी में दोनों के परिवार और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। बाद में सोशल मीडिया में जारी तस्वीरों से शादी चर्चा में आई। चांद सिंह ने बताया कि शादी के तुरंत बाद हिमानी व नीरज अमेरिका चले गए थे। जाते वक्त हिमानी मायके में मिलने आई थी। उसके बाद 7 माह से मायके नहीं आई है।

नीरज डायमंड लीग की तैयारी में जुटे, हिमानी मैनेजमेंट देख रहीं सोनीपत में रिसेप्शन को लेकर पिता चांद ने कहा कि नीरज के एक के बाद एक टूर्नामेंट होने के चलते कार्यक्रम डिसाइड नहीं हो पा रहा है। शेड्यूल काफी टाइट चल रहा है। हिमानी यूरोप में नीरज के साथ रह रही है। नीरज को सुबह-शाम प्रैक्टिस करनी होती है। हिमानी नीरज की डाइट और ग्राउंड प्रैक्टिस का मैनेजमेंट देख रही हैं। नीरज सितंबर में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में होने वाली डायमंड लीग की जबरदस्त तैयारी में जुटे हैं। उसके बाद वह वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलेंगे।

पिता बोले- अब तो लगता है रिसेप्शन भी पुराना हो जाएगा पिता ने बताया कि रिसेप्शन पार्टी को लेकर शादी के बाद से कई बार प्लानिंग की जा चुकी है। दोस्त व रिश्तेदार भी लगातार पूछते रहते हैं। क्या करें, बटेऊ को ही फुरसत नहीं मिल रही। नीरज चोपड़ा अपने सभी इवेंट से फ्री हो जाएंगे, उसके बाद संभव है कि डेट फिक्स हो जाए।

चांद मोर मजाकिया अंदाज में बोले, ‘लगता है कि तब तक रिसेप्शन भी पुराना हो जाएगा।’ हिमानी से कितनी बातचीत हो पाती है, इस पर पिता कहते हैं- हिमानी से आखिरी बार अपनी मां मीना मोर से करीब 25 दिन पहले बात की थी। हिमानी भी व्यस्त हो गई है।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰

यह खबर भी पढ़ें…

नीरज चोपड़ा ने पहली बार सीक्रेट शादी पर बात की:ट्रेनिंग को बताया वजह, पत्नी हिमानी की पढ़ाई अभी बाकी; लव स्टोरी भी बताई

हरियाणा में पानीपत के रहने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पहली बार हिमानी मोर से सीक्रेट शादी पर बात की है। नीरज ने बताया, ‘मुझे ट्रेनिंग करनी थी, इस वजह से जल्दी में शादी की।’ इस दौरान नीरज चोपड़ा ने हिमानी से मिलने की स्टोरी भी बताई कि किस तरह स्पोर्ट्स बैकग्राउंड होने की वजह से उनकी मुलाकात शादी तक पहुंच गई। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालेंगी पत्नी हिमानी: टेनिस छोड़ रहीं; अमेरिका से डबल MBA किया, डेढ़ करोड़ का जॉब ऑफर ठुकराया – Sonipat News

Haryana: पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड, ऑलआउट पीकर दी जान, थाने में केस दर्ज  Latest Haryana News

Haryana: पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड, ऑलआउट पीकर दी जान, थाने में केस दर्ज Latest Haryana News

Hisar News: 16 अगस्त से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 21 तक होगी अच्छी बारिश  Latest Haryana News

Hisar News: 16 अगस्त से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 21 तक होगी अच्छी बारिश Latest Haryana News