in

नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक को लेकर खुलासा: बताया अरशद नदीम से क्यों हारे, बोले टेक्निकल और फिजिकल चुनौतियों ने किया प्रभावित – Karnal News Latest Haryana News

नीरज चोपड़ा का पेरिस ओलंपिक को लेकर खुलासा:  बताया अरशद नदीम से क्यों हारे, बोले टेक्निकल और फिजिकल चुनौतियों ने किया प्रभावित – Karnal News Latest Haryana News

[ad_1]

भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में अपने प्रदर्शन को लेकर खुलासा किया कि कैसे तकनीकी और शारीरिक चुनौतियों के कारण वे पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम से पिछड़ गए। नीरज ने बताया कि उन्हें एक पल के लिए भी नहीं लगा कि वह अच्छा थ्रो नहीं कर सकते,

#

.

नीरज ने स्पष्ट किया कि जैवलिन थ्रो में कुछ मीटर का अंतर भी बड़ी बात होती है। उन्होंने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स में अरशद नदीम की 90.18 मीटर की थ्रो के मुकाबले उनकी 89.94 मीटर की थ्रो थी। इस बार भी नदीम की थ्रो शानदार थी, लेकिन नीरज को विश्वास था कि उनकी भी थ्रो उतनी ही अच्छी हो सकती थी।

#

हालांकि, नीरज ने माना कि वह खुद को पूरी तरह से पुस नहीं कर सके। मेंटली वह पूरी तरह तैयार थे, लेकिन फिजिकली वह खुद को रोक रहे थे। रनवे पर जिस तरह का लैगवर्क होना चाहिए था, वह उतना अच्छा नहीं था। नीरज ने बताया कि लाइन को बचाने के प्रयास में वह पूरी ताकत नहीं लगा सके। उनका दूसरा थ्रो भी नदीम के थ्रो के करीब था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, फिजिकल रुकावटें बढ़ने लगीं।

नीरज ने अपने प्रयासों के बारे में कहा कि उन्होंने मेंटली बहुत जोर लगाया, लेकिन जब तक लैगवर्क और तकनीक सही नहीं होती, तब तक कितनी भी मेहनत की जाए, वह सफल नहीं होती। नीरज ने इस बात पर जोर दिया कि उनके दिमाग में एक पल के लिए भी यह ख्याल नहीं आया कि वह अच्छा थ्रो नहीं कर सकते। लेकिन अंततः टेक्निकल और फिजिकल चुनौतियों ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया, जिसके कारण वे अरशद नदीम से पीछे रह गए।

[ad_2]

Source link

उकलाना में कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल बोले:  भाजपा प्रत्याशियों को गांव में भी नहीं घुसने देगी जनता, बीजेपी राज में हुआ शोषण – Uklanamandi News Latest Haryana News

उकलाना में कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल बोले: भाजपा प्रत्याशियों को गांव में भी नहीं घुसने देगी जनता, बीजेपी राज में हुआ शोषण – Uklanamandi News Latest Haryana News

बहादुरगढ़ में दो बाइक चोर गिरफ्तार:  बदमाशों के कब्जे से 4 मोटरसाइकिल बरामद, आरोपियों को भेजा जेल – bahadurgarh (jhajjar) News Latest Haryana News

बहादुरगढ़ में दो बाइक चोर गिरफ्तार: बदमाशों के कब्जे से 4 मोटरसाइकिल बरामद, आरोपियों को भेजा जेल – bahadurgarh (jhajjar) News Latest Haryana News