[ad_1]
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राघोपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के ताजा बयान पर कड़ा प्रहार किया है। तेजस्वी के दावे पर विज ने कहा कि यह बयान एनडीए की अप्रत्यक्ष स्वीकृति दर्शाता है।
मंत्री अनिल विज ने कहा कि तेजस्वी यादव का ये बयान देना कि अगर एनडीए की सरकार आ भी गई तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा, ये बताता है कि तेजस्वी यादव ने ये तो स्वीकार कर लिया है कि एनडीए की सरकार आएगी।
#WATCH | अंबाला: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "तेजस्वी यादव का ये बयान देना कि अगर NDA की सरकार आ भी गई तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा, ये बताता है कि तेजस्वी यादव ने ये तो स्वीकार कर… pic.twitter.com/F7ikUgqj1X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमित शाह के बयान से साफ है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद नहीं मिलेगा। उन्होंने चुनौती दी कि एनडीए अपना सीएम चेहरा घोषित करे। इसके साथ ही तेजस्वी ने दावा किया कि अगर एनडीए सत्ता में आई तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे।
[ad_2]
Source link


