in

नीतीश रेड्डी बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी भारतीय ने किया यह करिश्मा – India TV Hindi Today Sports News

नीतीश रेड्डी बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी भारतीय ने किया यह करिश्मा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
नीतीश रेड्डी

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीसरा दिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी के नाम रहा। रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और फिर दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही सेंचुरी ठोक नया कीर्तिमान रच दिया। रेड्डी ने 115वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौके से अपना पहला टेस्ट शतक ठोका। रेड्डी 105 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के साथ नाबाद लौटे। इस शतकीय पारी के दौरान रेड्डी ने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। 21 साल के नीतीश रेड्डी ने अपने चौथे ही टेस्ट मैच में शतक लगाने का बड़ा कारनामा किया। इसके बाद से ही युवा बल्लेबाज का क्रिकेट जगत में डंका बज रहा है। 

नीतीश कुमार रेड्डी उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया के 6 विकेट 200 रन से पहले ही पवेलियन लौट चुके थे और लग रहा था कि भारतीय टीम 250 से पहले ही ऑलआउट हो जाएगी। लेकिन रेड्डी 8वें नंबर पर अपनी शानदार किस्मत लेकर उतरे और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 127 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 350 के करीब पहुंचा दिया। सुंदर 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ देर बाद ही नीतीश ने अपना शतक पूरा करते हुए बड़ा करिश्मा कर दिया।

नीतीश रेड्डी खास क्लब में शामिल

नीतीश रेड्डी टेस्ट में नंबर-8 पर शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। रेड्डी से कम उम्र में नंबर 8 या उससे नीचे खेलते हुए केवल दो खिलाड़ियों ने शतक बनाए हैं। इनमें बांग्लादेश के अबुल हसन और भारत के अजय रात्रा शामिल हैं। बांग्लादेश के अबुल हसन ने 20 साल 108 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10वें नंबर पर खेलते हुए 113 रनों की पारी खेली थी जबकि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा ने 20 साल 150 दिन की उम्र में नंबर 8 पर खेलते हुए नाबाद 115 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे। यही नहीं, साल 1948 के बाद ऐसा तीसरी बार हुआ जब 22 साल के कम उम्र का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने में कामयाब रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट में किसी भारतीय ने नंबर 8 पर खेलते हुए शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया है। 

ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज 

  • 18 साल 256 दिन- सचिन तेंदुलकर, सिडनी (1992)
  • 21 साल 92 दिन,  ऋषभ पंत, सिडनी (2019)
  • 21 साल 216 दिन, नितीश रेड्डी, मेलबर्न (2024)
  • 22 साल 46 दिन, दत्तू फड़कर, एडिलेड (1948)

Latest Cricket News



[ad_2]
नीतीश रेड्डी बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी भारतीय ने किया यह करिश्मा – India TV Hindi

Afghan forces target Pakistan in retaliation for deadly airstrikes that killed dozens Today World News

Afghan forces target Pakistan in retaliation for deadly airstrikes that killed dozens Today World News

BNP criticises Chief Adviser Yunus’ suggestion to lower voting age to 17 Today World News

BNP criticises Chief Adviser Yunus’ suggestion to lower voting age to 17 Today World News