in

नीता अंबानी बोलीं- हार्दिक-क्रुणाल ने 3 साल मैगी खाकर गुजारे: लेकिन उनमें बड़ा बनने की भूख थी; मुंबई इंडियंस के कैप्टन हैं हार्दिक पंड्या Today Sports News

नीता अंबानी बोलीं- हार्दिक-क्रुणाल ने 3 साल मैगी खाकर गुजारे:  लेकिन उनमें बड़ा बनने की भूख थी; मुंबई इंडियंस के कैप्टन हैं हार्दिक पंड्या Today Sports News

[ad_1]

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की मालकिन निता अंबानी के साथ।

हार्द‍िक और कुणाल ने तीन साल तक अपनी भूख को मिटाने के लिए मैगी खाते थे। यह बात मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वार्षिक भारत सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा, ‘एक द‍िन हमारे स्‍काउट्स दो युवा, दुबले-पतले लड़कों को कैंप में ले आए। मैंने उनसे बात की। उन लड़कों ने बताया कि वह तीन साल से मैगी और नूडल्स के अलावा कुछ नहीं खाया, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं। मैंने उनमें वह भावना, जुनून और भूख देखी जो वे बड़ा बनना चाहते थे। वे दो भाई हार्द‍िक पंड्या और कुणाल पंड्या थे। साल 2015 में मैंने नीलामी में हार्द‍िक पंड्या को 10 हजार अमेर‍िकी डॉलर (करीब साढ़े आठ लाख) में खरीदा था, और आज वह मुंबई इंड‍ियंस के कप्‍तान हैं।

अंबानी परिवार के कार्यक्रम में हार्दिक पंड्या। इसमें बाएं से मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, नीता अंबानी, हार्दिक पंड्या और आकाश अंबानी।

अंबानी परिवार के कार्यक्रम में हार्दिक पंड्या। इसमें बाएं से मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, नीता अंबानी, हार्दिक पंड्या और आकाश अंबानी।

मुंबई इंड‍ियंस IPL में पांच बार चैंप‍ियन बनी मुंबई इंड‍ियंस IPL खिताब सबसे ज्यादा बार यानी पांच बार जीती है। मुंबई इंड‍ियंस साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच बार ख‍िताब अपने नाम कर चुकी है। मुंबई इंड‍ियंस 2011 और 2013 में दो बार चैंप‍ियंस लीग टी-20 भी जीती है। मुंबई इंड‍ियंस 2015-16 में लगातार IPLख‍िताब जीती।IPL 2025 के ल‍िए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। मुंबई इंड‍ियंस के मैच 23 मार्च को शुरू होंगे। मुंबई इंड‍ियंस की IPL-2025 की टीम मुंबई इंड‍ियंस का स्‍क्‍वॉड-हार्द‍िक पंड्या (कप्‍तान), रोह‍ित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉब‍िन म‍िंज, कर्ण शर्मा, रयान र‍िकेल्‍टन, दीपक चाहर, अल्‍लाह गजाफर, व‍िल जैक्‍स, अश्‍व‍िनी कुमार, म‍िशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्‍णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्‍यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्‍स और अर्जुन तेंदुलकर।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का पहला मैच 22 मार्च को बेंगलुरु-कोलकाता के बीच:65 दिन में 74 मुकाबले, 12 डबल हेडर, फाइनल ईडन गार्डंस में; पूरा शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने शाम 5.30 बजे 18वें सीजन का शेड्यूल रिलीज किया। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में 22 मार्च को होगा। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
नीता अंबानी बोलीं- हार्दिक-क्रुणाल ने 3 साल मैगी खाकर गुजारे: लेकिन उनमें बड़ा बनने की भूख थी; मुंबई इंडियंस के कैप्टन हैं हार्दिक पंड्या

Photos: सुखबीर बादल की बेटी की रिसेप्शन में पहुंचे राजनीति के दिग्गज, दो सीएम, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी Chandigarh News Updates

Photos: सुखबीर बादल की बेटी की रिसेप्शन में पहुंचे राजनीति के दिग्गज, दो सीएम, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी Chandigarh News Updates

Haryana: जींद के सफीदों में अज्ञात बाइक सवार ने बैंक कैशियर का बैग छीना, पुलिस जांच में जुटी  haryanacircle.com

Haryana: जींद के सफीदों में अज्ञात बाइक सवार ने बैंक कैशियर का बैग छीना, पुलिस जांच में जुटी haryanacircle.com