in

निसान मैग्नाइट अब भारत में CNG किट के साथ मिलेगी: कॉम्पैक्ट SUV में 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹6.89 लाख Today Tech News

निसान मैग्नाइट अब भारत में CNG किट के साथ मिलेगी:  कॉम्पैक्ट SUV में 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹6.89 लाख Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निसान मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट अब CNG किट के साथ आएगी। कंपनी ने आज (28 मई) अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में CNG किट का ऑप्शन शामिल किया है, लेकिन ये CNG किट फैक्ट्री फिटमेंट के तौर पर नहीं मिलेगी, बल्कि इसे ऑफिशियल डीलरशिप से रेट्रोफिट किया जाएगा।

SUV के साथ CNG किट का ऑप्शन सभी नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट्स के साथ मिलेगा और स्टैंडर्ड वैरिएंट से कीमत ₹75,000 ज्यादा है। CNG किट के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए से शुरू होती है। थर्ड पार्टी वेंडर की ओर से CNG किट के लिए 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी।

निसान मैग्नाइट का फेसलिफ्ट पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।

निसान मैग्नाइट का फेसलिफ्ट पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।

फिलहाल दिल्ली NCR सहित कुछ राज्यों में मिलेगी सुविधा हालांकि वर्तमान में सिर्फ दिल्ली NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में CNG किट को लगवाया जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले महीनो में दूसरे राज्यों में रेट्रोफिट CNG किट का ऑप्शन देगी।

मैग्नाइट का फेसलिफ्ट पिछले साल अक्टूबर में कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, अब SUV में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे 55+ फीचर मिलते हैं।

सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में निसान मैग्नाइट का मुकाबला टाटा पंच iCNG, हुंडई एक्स्टर CNG और रेनो काइगर CNG से है। इसके अलावा कार टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर को भी टक्कर देती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
निसान मैग्नाइट अब भारत में CNG किट के साथ मिलेगी: कॉम्पैक्ट SUV में 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹6.89 लाख

इंडिगो के नए चेयरमैन बने पूर्व IAS विक्रम सिंह मेहता:  इंटरनेशनल कंपनियों के CEO रह चुके; वेंकट सुमंत्रन को रिप्लेस करेंगे Business News & Hub

इंडिगो के नए चेयरमैन बने पूर्व IAS विक्रम सिंह मेहता: इंटरनेशनल कंपनियों के CEO रह चुके; वेंकट सुमंत्रन को रिप्लेस करेंगे Business News & Hub

कमल हासन बोले- तमिल भाषा से निकली कन्नड़:  प्रो कन्नड़ संगठन ने शिकायत दर्ज कराई; सिद्धारमैया बोले- एक्टर कन्नड़ इतिहास नहीं जानते Latest Entertainment News

कमल हासन बोले- तमिल भाषा से निकली कन्नड़: प्रो कन्नड़ संगठन ने शिकायत दर्ज कराई; सिद्धारमैया बोले- एक्टर कन्नड़ इतिहास नहीं जानते Latest Entertainment News