निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता : एसपी Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Sat, 17 Aug 2024 11:59 PM IST


Trending Videos



नारनौल। विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस विभाग अभी से अपनी तैयारियों में जुट गया है। चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें है, बॉर्डर पर इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने अपने निर्देशों में सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज को कहा कि चुनाव को लेकर सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त रखें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखें। जिला के साथ लगते राज्य की सीमाओं पर स्थापित किए गए नाकों व अन्य संदिग्ध मार्गों पर आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों को बारीकी से चेक करें। इसके साथ ही लाइसेंसी हथियारों को जल्द से जल्द थाने में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी अराजक तत्व ने विघ्न डालने की कोशिश भी की तो खैर नहीं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

[ad_2]
निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता : एसपी