तोशाम। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने में पोलिंग पार्टियों का अहम योगदान है। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी इसका निर्वहन निष्पक्ष रहकर चुनाव कार्य को संपन्न कराएं और अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझें। उपायुक्त शुक्रवार को चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में पोलिंग पार्टियों को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री का भली भांति मिलान कर लें और यदि कोई सामग्री शेष हो तो प्राप्त कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीम के साथ मतदान स्थल पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देख लें और समय रहते अपना कार्य पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। मतदान बूथ स्थल पर ही खाने व ठहरने की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए विशेष इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए हैं।
एसपी नरेंद्र बिजारणियां ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए अलग से ड्यूटी लगाई गई हैं।
इस मौके पर तोशाम विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ अशवीर नैन, डीएसपी दलीप सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार, नायब तहसीलदार संजय शर्मा, बीडीपीओ विनोद सांगवान, एसएचओ शिवकुमार उपस्थित रहे।
तोशाम विधानसभा क्षेत्र चुनाव की पोलिंग पार्टियां रवाना
तोशाम विधानसभा क्षेत्र चुनाव की पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय से रवाना हो गई। पार्टियां अधिग्रहित किए गए वाहनों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई। सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवी पैट व अन्य जरूरी चुनाव सामग्री दी गई। पोलिंग पार्टियों ने मतदान की सामग्री प्राप्त होने के बाद उनका मिलान किया। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने बताया कि तोशाम विधानसभा में 233 मतदान बूथ हैं। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की संख्या करीबन 2 लाख 21 हजार है। जिसमें एक लाख 17 हजार 4 सौ के करीब पुरुष व करीब एक लाख चार हजार महिला मतदाता हैं।
पोलिंग पार्टियां को रवाना करने से पहले निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. अशवीर नैन ने पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्भय होकर निष्पक्षता के साथ मतदान कराएं। उन्होंने सभी मतदान में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पार्टी रवानगी स्थल से लेकर मतदान केंद्र व चुनाव सामग्री वापस जमा करने तक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क नहीं करेंगे तथा किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. अशवीर नैन ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता कर सकती है। सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना होगा।
निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने में पोलिंग पार्टियों का अहम योगदान : उपायुक्त