{“_id”:”67a8f9002ac28be90b0a9d34″,”slug”:”cheating-is-happening-in-the-name-of-investment-be-careful-sp-rewari-news-c-198-1-rew1001-215070-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”निवेश के नाम पर हो रही ठगी, रहें सावधान : एसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 10 Feb 2025 12:20 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने टॉस्क या निवेश (इन्वेस्टमेंट) के नाम पर होने वाली साइबर ठगी से बचने के लिए आम जन को जागरूक किया है।
एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी सबसे पहले आपके व्हाट्सएप पर विदेशी या स्वदेशी नंबरों से मैसेज करते है जो पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर होता है। उसमें आपको कुछ यूट्यूब चैनल दिए जाते हैं जिन्हें आपको सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीन शॉट उन्हें भेजना होता है। बदले में वो आपको एक सब्सक्राइब करने का 50 रुपये देते हैं। शुरुआत में लगभग 3 सब्सक्राइब का टॉस्क दिया जाता है और जब आप उन्हें टॉस्क पूरा करके व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट भेज देते हैं तो ये आपको बोलते हैं कि यदि आपको पेमेंट लेना है तो वो आपको एक टेलीग्राम की आईडी देते है। फिर बोलते हैं कि इस आईडी पर मैसेज करो, जैसे ही आप टेलीग्राम पर मैसेज करते हो तो वो आपकी बैंक डिटेल मांगते हैं। उसके बाद आपके खाते में 150 रुपये आ जाते हैं। उसके बाद ये आपको टेलीग्राम पर एक ग्रुप का लिंक भेजते हैं कि आप इस ग्रुप में ऐड हो जाओ हम आपको इस ग्रुप में हर आधे घंटे में इसी प्रकार का लिंक देंगे आपको उसे सब्सक्राइब करके उसका स्क्रीनशॉट वापस उसी ग्रुप में भेजना है। उसके बाद आपके कुछ पैसे प्राप्त होते हैं। उसके बाद बाद आपसे मांगते है, धीरे-धीरे साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इससे लोगों को बचना चाहिए।
[ad_2]
निवेश के नाम पर हो रही ठगी, रहें सावधान : एसपी