
Multibagger Stock Aayush Wellness: शेयर बाजार में तगड़े मुनाफे की ख्वाहिश हर निवेशक की होती है, लेकिन ऐसा हर किसी के बस की बात नहीं है. शेयर बाजार में कमाई तभी की जा सकती है, जब निवेश स्मार्टली किया गया हो. आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर निवेश करने वाले आज करोड़पति बन गए हैं.
रॉकेट की तरह भाग रहा यह शेयर
दरअसल, आयुष वेलनेस के शेयर की कीमत पिछले पांच सालों में 4 रुपये से बढ़कर 211 रुपये तक पहुंच गई है. बीते पांच सालों में इस स्टॉक ने 4900 परसेंट का रिटर्न दिया है. यानी कि पांच साल पहले अगर किसी ने इसमें 2 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई होती. महज एक साल में ही स्टॉक ने 950 परसेंट का रिटर्न दिया है.
टेलीमेडिसिन और हेल्थकेयर रिकॉर्ड मैनेजमेंट में एंट्री
आयुष वेलनेस ने 01 जुलाई 2025 को एक्सचेंजों को ‘आयुष हेल्थ’ प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ 1.62 बिलियन डॉलर के टेलीमेडिसिन और हेल्थकेयर रिकॉर्ड मैनेजमेंट मार्केट में एंट्री लेने की भी जानकारी दी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सेक्टर की जिस तेजी से डिमांड बढ़ रही है उसे देखते हुए इसके शेयर में अभी और तेजी आने की उम्मीद लगाई जा सकती है. आज भी बीएसई पर शेयर पिछले सेशन के मुकाबले 2 परसेंट की बढ़त के साथ 211 रुपये के लेवल पर खुला.
‘आयुष हेल्थ’ ऐप की क्या है खासियत?
आयुष वेलनेस अपने कारोबार का दायरा बढ़ाने के लिए टियर 2 और टियर 3 शहरों को टारगेट कर रही है ताकि इन शहरों में भी लोगों तक बेहतर क्वालिटी का हेल्थ सर्विस पहुंचे. ‘www.aayush.health’ या ‘आयुष हेल्थ’ ऐप पर घर बैठे हेल्थ प्रॉफेश्नल्स की प्रोफाइल चेक कर सकते हैं, उनसे ऑनलाइन कंसल्ट कर सकते हैं. इसमें ऑडियो कॉल की भी सुविधा है. इसके जरिए यूजर्स अपने हेल्थ रिकॉर्ड, टेस्ट रिपोर्ट, मेडिकल हिस्ट्री को भी स्टोर कर सकते हैं. ऐप की मदद से अपने आसपास के हेल्थ सेंटर और अस्पतालों का भी पता लगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
Source: https://www.abplive.com/business/penny-stock-aayush-wellness-limited-has-seen-950-percent-rally-in-just-one-year-2-lakh-investment-turned-into-one-crore-2972516