in

निरहुआ-आम्रपाली दुबे की हुई शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं, मेरी-उनकी…’ Latest Entertainment News

निरहुआ-आम्रपाली दुबे की हुई शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं, मेरी-उनकी…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग अपने अफेयर और शादी की चर्चांओं पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने जो कहा वो हैरान करने वाला है.

आम्रपाली ने फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था.

नई दिल्ली. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. दोनों भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर और हिट जोड़ियों में से एक है. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद करते हैं और यही वजह है कि इनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. दोनों की जोड़ी ने ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ रिक्शावाला’, ‘राजा बाबू’, ‘बॉर्डर’, ‘लल्लू की लैला’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. इनके गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज लाते हैं. इस जोड़ी के अफेयर के किस्से भी खूब सामने आते हैं. कई बार तो यहां तक कह दिया गया कि दोनों ने शादी कर ली है.

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ की शादी का सच क्या है? ये उनके फैंस जानना चाहते हैं. इस मामले पर भोजपुरी हसीना आम्रपाली दुबे ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी शादी का सच सबके सामने रखा है.

बहन के शो में किया शादी का जिक्र

दरअसल, पिछले काफी समय से चर्चाएं हैं कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी भी कर चुके हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे अपनी बहन आंचल दुबे के यूट्यूब शो ‘द एड शो’ में गेस्ट बनकर पहुंची थी. जहां उनसे उनकी बहन की शादी को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब उन्होंने दिया और अपनी शादी की सच दुनिया के सामने रख दिया.

मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं…

आम्रपाली ने हंसते हुए कहा, ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि जिस दिन मेरी शादी होगी, उस दिन जो लोग अभी अफवाह फैला रहे हैं, वो शॉक हो जाएंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘निरहुआ जी को टॉर्चर करना बंद करिए. वो शादीशुदा हैं, अपनी फैमिली में खुश हैं. मेरी और उनकी शादी पर बात करना बंद कीजिए. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और यही रिश्ता आगे भी बना रहना चाहिए. जिस दिन मैं शादी करूंगी, आपको और पूरी दुनिया को पता चल जाएगा.’

शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता हैं निरहुआ

आम्रपाली ने फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था और ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी. दिनेश लाल यादव ने 2000 के शुरुआती दौर में शादी की थी और वे एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं. दोनों ने हमेशा यही कहा है कि वो अच्छे दोस्त हैं और उनकी केमिस्ट्री केवल पर्दे के लिए है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

निरहुआ-आम्रपाली की हुई शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- ‘मैं पूरी दुनिया को…’

[ad_2]
निरहुआ-आम्रपाली दुबे की हुई शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं, मेरी-उनकी…’

कई बीमारियों को दूर भगाती है नीम की पत्ती, सुबह बासी मुंह खाने से मिलेगा फायदा Health Updates

कई बीमारियों को दूर भगाती है नीम की पत्ती, सुबह बासी मुंह खाने से मिलेगा फायदा Health Updates

Weight Loss Tips: चर्बी घटाने में कारगर, एब्स बनाने में मदद करता है चतुरंग दंडासन Health Updates

Weight Loss Tips: चर्बी घटाने में कारगर, एब्स बनाने में मदद करता है चतुरंग दंडासन Health Updates