निधि अग्रवाल से पहले इन 7 हीरोइनों के साथ भीड़ ने की थी बदसलूकी, एक हसीना हो गई थी घायल Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

निधि अग्रवाल के साथ भीड़ ने जिस तरह बदसलूकी की, उसने फिल्म सितारों को झकझोर दिया है. फैंस सितारों से मिलने के पागलपन में अपनी हद पार करते रहे हैं. पहले भी कई सितारे भीड़ की बदसलूकी का शिकार बन चुके हैं. आइए, उन सात हीरोइनों के बारे में जानते हैं, जिन्हें भीड़ की बदसलूकी का शिकार बनना पड़ा था.

नई दिल्ली: फैंस का प्यार जब हद से गुजर जाता है, तो यह बेहद परेशान कर देता है. निधि अग्रवाल के साथ हुई बदसलूकी की घटना ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है. सेलेब्रिटीज की सिक्योरिटी और फैंस की भीड़ को मैनेज करने पर बहस छिड़ गई है. लेकिन एक्ट्रेस के लिए अनुभव बेहद डरावना था. निधि अग्रवाल पहली हीरोइन नहीं हैं, जिन्हें भीड़ की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फैंस से इंटरेक्शन के दौरान कई बॉलीवुड और साउथ सिनेमा स्टार्स भीड़ में फंस चुकी हैं. (फोटो साभार: Instagram@nidhhiagerwal)

Sushmita Sen Birtday

सुष्मिता सेन को एयरपोर्ट और इवेंट वगैरह में कई बार फैंस घेर चुके हैं. एक्ट्रेस के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को उन्हें भीड़ से बचाते देखा गया था. गोवा एयरपोर्ट पर फैंस ने सुष्मिता को घेर लिया था. इसी तरह, पुणे में ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन के दौरान भी सुष्मिता को भीड़ुं ने घेर लिया था. (फाइल फोटो)

Raveena Tandon

रवीना टंडन ने एक बार भीड़ के साथ इंटरैक्ट करने पर चिंता जताई थी. उन्होंने लंदन के एक फैन से सेल्फी न देने के लिए माफी मांगी और बताया कि अकेले होने पर उन्हें मर्दों की मंडली के करीब जाने पर डर लगता है.(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialraveenatandon)

Add News18 as
Preferred Source on Google

actresses Mob Incidents, nidhi agerwal mobbed, Sushmita Sen, Raveena Tandon, Katrina Kaif, Adah Sharma, Kajal Aggarwal, noorin shereef, Samantha Ruth Prabhu

कैटरीना कैफ भी कई दफा भीड़ की बुरे बर्ताव का शिकार बन चुकी हैं. जब वे महाकुंभ मेले में पहुंची थीं, तब एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अधनंगे पुरुषों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया था. मर्द उनके पास आकर फोन उनके चेहरे के सामने फोन घुमा रहे थे, जबकि वह पवित्र जल में डुबकी लगाने की कोशिश कर रही थीं. (फाइल फोटो)

actresses Mob Incidents, nidhi agerwal mobbed, Sushmita Sen, Raveena Tandon, Katrina Kaif, Adah Sharma, Kajal Aggarwal, noorin shereef, Samantha Ruth Prabhu

साल 2016 में मदुरै में एक रिटेल आउटलेट के उद्घाटन के दौरान फैंस ने सामंथा रुथ प्रभु की कार को घेर लिया था, जिससे वह बाहर नहीं निकल सकीं. कुछ शरारती लोगों ने उनकी कार के टायर भी पंचर कर दिए थे, ताकि वह वहां से न जा सकें. (फाइल फोटो)

actresses Mob Incidents, nidhi agerwal mobbed, Sushmita Sen, Raveena Tandon, Katrina Kaif, Adah Sharma, Kajal Aggarwal, noorin shereef, Samantha Ruth Prabhu

मलयालम एक्ट्रेस नूरिन शरीफ अक्टूबर 2019 में भीड़ की धक्का-मुक्की की वजह से घायल हो गई थीं. वे एक सुपरमार्केट स्टोर का उद्घाटन कर रही थीं, जहां फैंस ने सिक्योरिटी को फेल कर दिया था. (फोटो साभार: Instagram@noorin_shereef_)

Kajal Aggarwal, Kajal Aggarwal death news, Kajal Aggarwal death rumours, Kajal Aggarwal shuts down her death rumours, Did Kajal Aggarwal die in a road accident, Kajal Aggarwal took to social media to reassure her fans about her safety, काजल अग्रवाल , क्या काजल अग्रवाल का सड़क हादसे में हुआ निधन, काजल अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी

काजल अग्रवाल कई दफा प्रमोशनल इवेंट्स में भीड़ के बीच फंस चुकी हैं. उन्हें आठ साल पहले एक अस्पताल के उद्घाटन के दौरान भीड़ ने घेर लिया था.

Adah Sharma, Adah Sharma Movie, The Kerala Story, Exclusive Interview With Adah Sharma, Adah Sharma Untold Story, अदा शर्मा, अदा शर्मा फिल्म, केरल की कहानी, अदा शर्मा के साथ विशेष साक्षात्कार, अदा शर्मा की अनकही कहानी

अदा शर्मा को एक इवेंट के दौरान 2000 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने घेर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे जब बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं, तब भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया था, जिससे उन्हें चोट भी आई थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

निधि अग्रवाल से पहले इन 7 हीरोइनों के साथ भीड़ ने की थी बदसलूकी

[ad_2]
निधि अग्रवाल से पहले इन 7 हीरोइनों के साथ भीड़ ने की थी बदसलूकी, एक हसीना हो गई थी घायल

Leave a Comment