in

नितीश रेड्डी को मिली बंपर प्राइज मनी, CM चंद्रबाबू नायडू ने लाखों का चेक देकर किया सम्मानित Today Sports News

नितीश रेड्डी को मिली बंपर प्राइज मनी, CM चंद्रबाबू नायडू ने लाखों का चेक देकर किया सम्मानित Today Sports News

[ad_1]

CM Chandrababu Naidu Meets Nitish Kumar Reddy: भारत के युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का फ्यूचर ‘सुपरस्टार’ बनने का दावा ठोका है. अब बीते गुरुवार नितीश रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिले, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए 25 लाख रुपये की ईनामी राशि मिली है. इस दौरान नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी भी उनके साथ मौजूद रहे. खुद सीएम नायडू ने सोशल मीडिया के माध्यम से नितीश रेड्डी का जमकर सम्मान किया और उनकी तारीफ की.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने X के माध्यम से नितीश रेड्डी की तारीफ करते हुए लिखा, “मुझे बेहद प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी से मिलने का अवसर मिला. नितीश तेलुगू समाज के उभरते हुए सितारे हैं जो वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. मैं उन माता-पिता का सम्मान करता हूं जिन्होंने नितीश को यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत त्याग किए हैं. मैं कामना करता हूं कि नितीश आने वाले समय में खूब सारे शतक लगाएं और खूब सफलता प्राप्त करें.”

आपको याद दिला दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नितीश रेड्डी भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 298 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 5 विकेट भी लिए. सीएम नायडू से मिलने से कुछ दिन पूर्व ही नितीश तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वो घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नितीश का खासतौर पर इसलिए भी खास रहा क्योंकि वो आमतौर पर नंबर 7-8 पर बैटिंग करने आते हैं.

नितीश रेड्डी का सबसे बढ़िया प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में आया, जहां उन्होंने 114 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को फॉलो ऑन खेलने से बचाया था. उनकी इस उपलब्धि को देख नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी की आंखों से आंसू निकलते देखे गए थे. नितीश के पूरे परिवार ने इस उपलब्धि को अपनी आंखों से लाइव देखा था.

यह भी पढ़ें:

क्या है BCCI का ’10-पॉइंट दिक्कत’ सिस्टम? विराट-रोहित समेत पूरी टीम पर होगा लागू



[ad_2]
नितीश रेड्डी को मिली बंपर प्राइज मनी, CM चंद्रबाबू नायडू ने लाखों का चेक देकर किया सम्मानित

किसान नेता डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हुआ:  आज मरणव्रत का 53वां दिन; किसानों का आरोप-सरकार ने सेहत पर SC में दी गलत जानकारी – Punjab News Chandigarh News Updates

किसान नेता डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हुआ: आज मरणव्रत का 53वां दिन; किसानों का आरोप-सरकार ने सेहत पर SC में दी गलत जानकारी – Punjab News Chandigarh News Updates

Biden won’t enforce TikTok ban, official says, leaving fate of app to Trump Today World News

Biden won’t enforce TikTok ban, official says, leaving fate of app to Trump Today World News