in

निगम सदन की बैठक आज : 1864.92 करोड़ का बजट होगा पेश, सीवरेज सेस बढ़ाने, कर्मियों की भर्ती पर हंगामा तय Chandigarh News Updates

निगम सदन की बैठक आज : 1864.92 करोड़ का बजट होगा पेश, सीवरेज सेस बढ़ाने, कर्मियों की भर्ती पर हंगामा तय Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़। नगर निगम की सदन बैठक में सोमवार को वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा होगी, जिसमें 1864.92 करोड़ रुपये के प्रावधान का प्रस्ताव है। मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सीवरेज सेस बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर तीखी बहस होने की संभावना है। लाल डोरे से बाहर के घरों को पानी कनेक्शन देने का भी एजेंडा आएगा। वित्तीय संकट के बीच 314 कर्मियों की भर्ती को लेकर विपक्ष भाजपा को घेरने की तैयारी में है।

#
Trending Videos

सदन की बैठक में सबसे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के रिवाइज्ड एस्टीमेट और वर्ष 2025-26 के बजट एस्टीमेट को लेकर चर्चा होगी। निगम अधिकारियों की तरफ से सदन को पूरे साल के खर्चे और कमाई के साधनों की जानकारी दी जाएगी। चार पार्षदों की तरफ से पूछे गए सवालों पर चर्चा होगी। इसके बाद बैठक में अवैध वेंडरों पर लगने वाले जुर्माने की राशि 2000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसमें 5000 रुपये इंफोर्समेंट विंग की गाड़ी, लेबर व अन्य खर्चे भी जोड़े गए हैं। दूसरी बार 6000 रुपये का चालान होता और तीसरी बार में सामान ही जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा, बैठक के दौरान डे मार्केट लगाने वालों की फीस भी दोगुना करने, लाल डोरे के बाहर पानी का कनेक्शन देना का एजेंडा लाया जाएगा। इससे पहले भी 2021 में सदन से एजेंडा पास हो चुका है लेकिन प्रशासन ने इसे लागू नहीं किया। मनीमाजरा स्थित पॉकेट नंबर-1 (श्मशान घाट के पास) की मुफ्त पार्किंग को पेड पार्किंग में बदलने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

#

सीवरेज सेस बढ़ाने, कर्मियों की भर्ती पर हंगामा तय

नगर निगम के वित्तीय संकट को कम करने के लिए जनता पर बोझ डालने जा रहा है। पानी के बिलों में लगने वाले सीवरेज सेस को 10 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। वर्तमान में 20 फीसदी सीवरेज सेस देना पड़ता है। इसे अब 30 फीसदी करने की तैयारी है जिससे निगम को सालाना 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि वो इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे। इसे कड़ी मशक्कत के बाद 20 फीसदी कराया गया था। दोबारा 30 फीसदी नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही निगम आउटसोर्स पर 314 कर्मियों की भर्ती करने जा रहा है। इसका भी विरोध होना तय है।

[ad_2]
निगम सदन की बैठक आज : 1864.92 करोड़ का बजट होगा पेश, सीवरेज सेस बढ़ाने, कर्मियों की भर्ती पर हंगामा तय

कभी फोन बंद न हो : ज्ञानचंद Latest Haryana News

कभी फोन बंद न हो : ज्ञानचंद Latest Haryana News

Digital Arrest: सरकारी विभाग से रिटायर… उम्र 60 के पार, चंडीगढ़ में साइबर अपराधियों का नया शिकार Chandigarh News Updates

Digital Arrest: सरकारी विभाग से रिटायर… उम्र 60 के पार, चंडीगढ़ में साइबर अपराधियों का नया शिकार Chandigarh News Updates