in

निक जोनस की बाहों में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, मालती की क्यूटनेस पर अटका फैंस का दिल Latest Entertainment News

निक जोनस की बाहों में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, मालती की क्यूटनेस पर अटका फैंस का दिल Latest Entertainment News

[ad_1]

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ टूर लाइफ एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में हसीना ने अपने इन हसीन पलों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'डैडी के साथ टूर पर जाना हमेशा अच्छा लगता है'. इसके बाद उन्होंने अपने इन खूबसूरत यादों को फैंस के साथ शेयर किया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.

प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘डैडी के साथ टूर पर जाना हमेशा अच्छा लगता है’. इसके बाद उन्होंने अपने इन खूबसूरत यादों को फैंस के साथ शेयर किया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.

अदाकारा के इस वायरल पोस्ट में कई क्यूट मोमेंट्स देखने को मिलेंगे जो आपका दिल चुरा ले जाएंगे. इस वायरल पिक्चर में निक जोनस स्टेज पर बिल्कुल डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं. ऑल ब्लैक आउटफिट उनपर काफी जच रहा है.

अदाकारा के इस वायरल पोस्ट में कई क्यूट मोमेंट्स देखने को मिलेंगे जो आपका दिल चुरा ले जाएंगे. इस वायरल पिक्चर में निक जोनस स्टेज पर बिल्कुल डैशिंग अवतार में नजर आ रहे हैं. ऑल ब्लैक आउटफिट उनपर काफी जच रहा है.

तो वहीं दूसरी ओर मालती मैरी ने भी अपने क्यूटनेस से नेटीजंस के दिल में अपनी जगह बना ली. इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि निक जोनस की लाडली अपने पापा का शो काफी एंजॉय कर रही हैं साथ ही वो अपने मिनी पिंक माइक्रोफोन के साथ निक जोनस संग गाना गाने की कोशिश भी कर रही हैं.

तो वहीं दूसरी ओर मालती मैरी ने भी अपने क्यूटनेस से नेटीजंस के दिल में अपनी जगह बना ली. इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि निक जोनस की लाडली अपने पापा का शो काफी एंजॉय कर रही हैं साथ ही वो अपने मिनी पिंक माइक्रोफोन के साथ निक जोनस संग गाना गाने की कोशिश भी कर रही हैं.

इतना ही नहीं स्टारकिड को उनके पापा का गाना इतना पसंद आया कि वो उनके साथ स्टेज पर जाने लगीं और वहीं प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी का फ्रॉक पकड़ उन्हें रोकते हुए नजर आ रही हैं. नेटीजंस भी जोनस फैमिली का ऐसा प्यार देख लाइक्स और कॉमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

इतना ही नहीं स्टारकिड को उनके पापा का गाना इतना पसंद आया कि वो उनके साथ स्टेज पर जाने लगीं और वहीं प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी का फ्रॉक पकड़ उन्हें रोकते हुए नजर आ रही हैं. नेटीजंस भी जोनस फैमिली का ऐसा प्यार देख लाइक्स और कॉमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

पापा के लिए मालती मैरी का ऐसा प्यार देख नेटीजंस का भी दिल भर आया है. फैंस ने भी जमकर प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.

पापा के लिए मालती मैरी का ऐसा प्यार देख नेटीजंस का भी दिल भर आया है. फैंस ने भी जमकर प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है.

वही ग्लोबल आइकन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर गौर करें तो उन्हें 'द ब्लफ' में देखा जाएगा. इसकी कहानी 19वीं सदी के कैरेबियन पायरेट पर अधीरता है. इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म 'ग्लोब टार्टर' में नजर आने वाली हैं.

वही ग्लोबल आइकन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर गौर करें तो उन्हें ‘द ब्लफ’ में देखा जाएगा. इसकी कहानी 19वीं सदी के कैरेबियन पायरेट पर अधीरता है. इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली की फिल्म ‘ग्लोब टार्टर’ में नजर आने वाली हैं.

Published at : 29 Oct 2025 10:39 PM (IST)

[ad_2]
निक जोनस की बाहों में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, मालती की क्यूटनेस पर अटका फैंस का दिल

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 14 रन से दूसरा टी-20 हराया:  सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, रोमारियो शेफर्ड प्लेयर ऑफ द मैच Today Sports News

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 14 रन से दूसरा टी-20 हराया: सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, रोमारियो शेफर्ड प्लेयर ऑफ द मैच Today Sports News

India considering  billion plan to bail out State power distributors Business News & Hub

India considering $12 billion plan to bail out State power distributors Business News & Hub