सोनीपत। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तपेदिक (टीबी) मरीजों की पहचान करने के लिए निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है। शिविर के दौरान कम समय में कार्ट्रिज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड एप्लीकेशन टेस्ट (सीबी नॉट) मशीन से बलगम के 4927 नमूनों की जांच करने में सोनीपत प्रदेश में अव्वल है। यहां अब तक 40 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। यहां सबसे ज्यादा 1.40 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। साथ ही संदिग्ध मरीजों के एक्स-रे किए जा रहे हैं।
वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से 100 दिन निक्षय शिविर की शुरुआत 7 दिसंबर 2024 को हुई थी। जिले में टीबी मरीजों की पहचान के लिए तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को संचालित हो रही है। प्रत्येक वाहन में टीबी जांच के लिए एक्स-रे मशीन और बलगम जांच के लिए सीबी नॉट मशीन की सुविधा है। इसके जरिए अब तक 1.40 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें से बलगम के 4927 नमूने की सीबी नाॅट से जांच की जा चुकी है। इसके अलावा 3300 संदिग्ध मरीजों के एक्स-रे किए जा चुके हैं।
100 दिन के लिए लगाए निक्षय शिविर
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी मुक्त क्षेत्र के लिए 100 दिन के लिए निक्षय शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें मरीजों की पहचान के लिए वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था के सहयोग से लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। विभाग की टीम हाई रिस्क (उच्च जोखिम) क्षेत्र में मशीन से संदिग्ध मरीज, उनके परिजनों की स्क्रीनिंग कर रही है। जिला नागरिक अस्पताल में रोजाना करीब 40-50 मरीज इलाज के लिए आते हैं। टीबी के मरीजों को लगातार एक महीने तक दवा दी जाती है, जबकि मानक उपचार अवधि चार महीने तक चलती है, जबकि गंभीर टीबी रोगियों को लगभग एक साल तक उपचार दिया जाता है।
दिसंबर 2024 से अब तक सीबी नॉट मशीन से हुई जांच
जिला टेस्ट
सोनीपत 4927
फरीदाबाद 4073
झज्जर 2378
हिसार 2042
यमुनानगर 1966
रोहतक 1851
पलवल 1770
रेवाड़ी 1568
नूंह 1362
फतेहाबाद 1354
भिवानी 1318
गुरुग्राम 1281
पानीपत 1225
अंबाला 1171
चरखी दादरी 1174
करनाल 1161
कैथल 1026
सिरसा 955
पंचकुला 893
जींद 874
महेंद्रगढ़ 814
कुरुक्षेत्र 252
रोकथाम संबंधी सिफारिशें
-टीबी रोगियों से सामाजिक दूरी बनाए रखें
-नियमित रूप से हाथ की स्वच्छता का अभ्यास करें
-खांसते व छींकते समय मुंह और नाक को ढकें
– बीसीजी का टीका लगवाएं
– स्वस्थ जीवनशैली, पर्याप्त नींद और स्वस्थ खान-पान की आदतें अपनाएं
– धूम्रपान से बचें (टीबी का खतरा बढ़ जाता है)
– नियमित रूप से व्यायाम करें
–
100 दिन निक्षय शिविर चलाया जा रहा है। अब तक सीबी नॉट मशीन से बलगम के नमूनों की जांच करने में सोनीपत प्रदेश में अव्वल है। यहां अब तक 4927 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसमें अब तक 40 मरीज मिल चुके हैं। सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
– डॉ. तरुण यादव, उप सिविल सर्जन, सोनीपत