[ad_1]
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रनों की शानदार पारी खेली. 191 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला विकेट एडन मार्क्रम के रूप में 4 रन के स्कोर पर ही गिर गया था. इसके बाद तीसरे नंबर पर आए पूरन ने मिशेल मार्श के साथ 116 रनों की साझेदारी की. पूरन ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके लगाए. उन्हें 9वें ओवर की चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने आउट किया. इससे पहले उन्होंने आईपीएल में इतिहास रचा. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 20 गेंदों से कम में अपना अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बने.
ट्रेविस हेड को पछाड़कर निकोलस पूरन ने बनाया रिकॉर्ड
ये आईपीएल में चौथी बार है जब निकोलस पूरन ने 20 गेंदों से कम में अपना अर्धशतक पूरा किया है. वह ट्रेविस हेड को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा बार 20 गेंदों से कम में अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बाद लिस्ट में ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क हैं, जिन्होंने 3-3 बार ऐसा किया है.
Pooran Power 💥
Nicholas Pooran smashes a 5⃣0⃣ off just EIGHTEEN deliveries 😮
How many sixes will he end up with tonight?
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/WMSJcBM1wt
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
निकोलस पूरन के पास पहुंची ऑरेंज कैप
इस पारी के बाद निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप पहुंच गई है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में 75 रन बनाए थे. उनके 2 मैचों में अब 145 रन हैं. निकोलस पूरन 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने इस लीग में 78 मैच खेले हैं, उनके नाम 1844 रन हैं. उन्होंने आईपीएल में 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 190 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी रन बनाया. ये लखनऊ की इस सीजन की पहली जीत है.
[ad_2]
निकोलस पूरन ने मचाया तहलका, ट्रेविस हेड को पीछे छोड़कर IPL में रचा इतिहास