in

निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: कहा- यह फैसला लेना काफी मुश्किल था, टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर Today Sports News

निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:  कहा- यह फैसला लेना काफी मुश्किल था, टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 29 साल की उम्र में उन्होंने यह फैसला किया। पूरन वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला लेना काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया है।

वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था। वहीं, आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2024 में खेला था।

इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया पूरन ने अपने पोस्ट में लिखा, मैरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर अपना सब कुछ देना। मेरे लिए इसका क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने आगे लिखा, टीम का कप्तान बनना एक ऐसा सम्मान है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।

2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया पूरन ने 2016 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए टी-20 खेलते हुए इंटरनेशनल डेब्यू किया। इसके तीन साल बाद उन्होंने ब्रिजटाउन, बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला।

106 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2,275 रन बनाए पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 61 वनडे और 106 टी-20 मैच खेले। 61 वनडे मैचों में उन्होंने 39.66 के औसत और 99.15 के स्ट्राइक रेट से 1983 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उन्होंने 11 अर्धशतक और 3 शतक लगाए। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था।

पूरन को अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान कभी भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह दुनिया भर के टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

4 मैचों के लिए सस्पेंड हुए थे पूरन का करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा। 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ बॉल-टेम्परिंग के आरोप में उन्हें 4 मैचों के लिए सस्पेंड भी किया गया था। हालांकि, उन्होंने जल्द ही वापसी की और टीम की कप्तानी भी की। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था। 2022 में उन्हें वाइट-बॉल टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी।

————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

धोनी ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल:ये उपलब्धि पाने वाले 11वें भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। सोमवार को ICC ने इसकी घोषणा की। धोनी यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। ICC ने धोनी के करियर को लेकर कहा, “17,266 इंटरनेशनल रन, 829 शिकार और 538 मैच… ये आंकड़े सिर्फ उनकी प्रतिभा ही नहीं, बल्कि उनकी निरंतरता, फिटनेस और लंबे करियर का प्रमाण हैं।” पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: कहा- यह फैसला लेना काफी मुश्किल था, टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर

हिसार: डीएचबीवीएन की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन  Latest Haryana News

हिसार: डीएचबीवीएन की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में कर्मचारियों का प्रदर्शन Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: स्टेट हाईवे के बीचोंबीच बना दी दीवार, जमीन का मुआवजा दिए जाने की मांग Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: स्टेट हाईवे के बीचोंबीच बना दी दीवार, जमीन का मुआवजा दिए जाने की मांग Latest Haryana News