in

निकाल दी हेकड़ी : डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सरे बाजार पैदल घुमाया, Video Latest Haryana News

निकाल दी हेकड़ी : डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सरे बाजार पैदल घुमाया, Video Latest Haryana News

[ad_1]


बाजार में आरोपियों को घुमाती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के भिवानी में पांच दिन पहले पतराम गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर डाक कर्मी के साथ हुई लूट की कोशिश की थी। इस मामले में सीआईए टीम ने शुक्रवार रात करीब बजे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं शनिवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर करीबन एक किलोमीटर तक पैदल घुमाया। लूटपाट के मामले में डाकघर के एक कच्चे कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। 

Trending Videos

#

आरोपियों ने मंगलवार को हालू बाजार में डाकघर कर्मचारी से गन पॉइंट पर बैग छिनने के प्रयास किया था। आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ मिंटू निवासी राजगढ़ जिला भिवानी, अंकित निवासी राजगढ़ जिला भिवानी व कर्मबीर उर्फ सौरभ निवासी सैनीपुरा मोहल्ला जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस को वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। 

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया 18 फरवरी को हालू बाजार भिवानी में स्थित डाकघर के डाक सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारी मनजीत से डाकघर के बाहर दो नकाबपोश आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर उनका बैग छिनने का प्रयास किया था। आरोपियों ने फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन, कारणवश पिस्तौल से गोली नहीं चली। 

शुक्रवार को सीआईए-2 के उप निरीक्षक राजेश कुमार नाकाबंदी कर ढाणा रोड पुल भिवानी मौजूद थे। जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी अनिल व अंकित को रोकने का प्रयास किया गया था। जिस पर मोटरसाइकिल सड़क पर फिसलने से दोनों घायल हो गए। 

पूछताछ के दौरान आरोपी कर्मबीर ने बताया कि वह डाकघर हालू बाजार में तैनात है। वह मनजीत के साथ ही सीट पर बैठता है। उसे प्रतिमाह सैलेरी मात्र 13,000 रुपए ही मिलती थी। आरोपी ने थोड़े समय में अधिक पैसे कमाने के चक्कर में उसने गांव राजगढ़ में अपने दो अन्य साथी अनिल व अंकित के साथ रुपये लूटने की योजना बनाई थी। कर्मबीर ने अपने साथी अनिल व अंकित को बताया कि उसके साथ डाक सहायक पद पर तैनात मनजीत के पास एजेंट रुपये जमा करवाने के लिए आते हैं। योजना बनाने के बाद आरोपी अनिल व अंकित ने डाकघर की रैकी भी की थी। इसके बाद आरोपी अनिल व अंकित ने 18 फरवरी को सुबह वारदात को अंजाम दिया था।

[ad_2]
निकाल दी हेकड़ी : डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सरे बाजार पैदल घुमाया, Video

Ambala News: ब्लड बैंक में खून की कमी, दूसरे जिलों से मांग पूरी Latest Haryana News

Ambala News: ब्लड बैंक में खून की कमी, दूसरे जिलों से मांग पूरी Latest Haryana News

पंजाब में लॉ अफसरों मांगे इस्तीफे:  ऐक्शन मोड में पंजाब सरकार, एजी बोले-  फरवरी में खत्म हो रहा है कार्यकाल – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में लॉ अफसरों मांगे इस्तीफे: ऐक्शन मोड में पंजाब सरकार, एजी बोले-  फरवरी में खत्म हो रहा है कार्यकाल – Punjab News Chandigarh News Updates