निकाय चुनाव : हांसी-बरवाला में 18 प्रत्याशी प्रधान और 200 पार्षद के लिए मैदान में डटे


ख़बर सुनें

हांसी/बरवाला। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए हांसी नगर परिषद और बरवाला नगरपालिका के लिए 18 प्रत्याशी प्रधान और 200 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में डटे हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नगर परिषद प्रधान पद के मंगलवार को एक उम्मीदवार और पार्षद पद के 24 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन आवेदन वापस लिया। वहीं, बरवाला नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए 4 और पार्षद पद के लिए 30 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। दोनों जगह पर कुल 59 नामांकन वापस लिए गए।
अब हांसी में प्रधानी के लिए 7 और पार्षद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में बच गए हैं। बरवाला में चेयरमैन के लिए 11, पार्षद के लिए 93 पार्षद डटे हैं। दोनों जगह पार्षद के लिए 200 और चेयरपर्सन के लिए 18 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने नामांकन आवेदन वापस लिए हैं, उनकी सूची एसडीएम कोर्ट कार्यालय परिसर में चस्पा करवा दी गई है। कोई भी व्यक्ति नामांकन वापस लेने वाले उम्मीदवारों की सूची देख सकता है। उन्होंने बताया कि बाकी उम्मीदवारों को मंगलवार को ही चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड-8 से पार्षद पद के लिए केवल मात्र एक उम्मीदवार है। इस उम्मीदवार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन आवेदन किया था।
निर्वाचन अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि आगामी 19 जून को होने वाले नगर निकाय चुनाव में कुल 63078 मतदाता नगर परिषद प्रधान और 27 नगर पार्षदों का चुनाव करेंगे। इनमें 32284 पुरुष व 29794 महिला मतदाता हैं। एसडीएम ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर तमाम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूरी हो चुकी है। नगर परिषद क्षेत्र हांसी में कुल 27 वार्ड हैं। शहर में मतदाताओं की सुविधा के अनुरूप मतदान केंद्र स्थापित करवाए गए हैं। किसी भी मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
वार्ड-8 से हरपाल कौर निर्विरोध चुनी गई
हांसी के वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल कौर निर्विरोध चुनी गई हैं। 70 वर्षीय हरपाल कौर पहले भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। इनके सामने किसी दल ने प्रत्याशी नहीं उतारा।

हांसी/बरवाला। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए हांसी नगर परिषद और बरवाला नगरपालिका के लिए 18 प्रत्याशी प्रधान और 200 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए मैदान में डटे हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नगर परिषद प्रधान पद के मंगलवार को एक उम्मीदवार और पार्षद पद के 24 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन आवेदन वापस लिया। वहीं, बरवाला नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए 4 और पार्षद पद के लिए 30 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। दोनों जगह पर कुल 59 नामांकन वापस लिए गए।

अब हांसी में प्रधानी के लिए 7 और पार्षद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में बच गए हैं। बरवाला में चेयरमैन के लिए 11, पार्षद के लिए 93 पार्षद डटे हैं। दोनों जगह पार्षद के लिए 200 और चेयरपर्सन के लिए 18 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने नामांकन आवेदन वापस लिए हैं, उनकी सूची एसडीएम कोर्ट कार्यालय परिसर में चस्पा करवा दी गई है। कोई भी व्यक्ति नामांकन वापस लेने वाले उम्मीदवारों की सूची देख सकता है। उन्होंने बताया कि बाकी उम्मीदवारों को मंगलवार को ही चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड-8 से पार्षद पद के लिए केवल मात्र एक उम्मीदवार है। इस उम्मीदवार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन आवेदन किया था।

निर्वाचन अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि आगामी 19 जून को होने वाले नगर निकाय चुनाव में कुल 63078 मतदाता नगर परिषद प्रधान और 27 नगर पार्षदों का चुनाव करेंगे। इनमें 32284 पुरुष व 29794 महिला मतदाता हैं। एसडीएम ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर तमाम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पूरी हो चुकी है। नगर परिषद क्षेत्र हांसी में कुल 27 वार्ड हैं। शहर में मतदाताओं की सुविधा के अनुरूप मतदान केंद्र स्थापित करवाए गए हैं। किसी भी मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

वार्ड-8 से हरपाल कौर निर्विरोध चुनी गई

हांसी के वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल कौर निर्विरोध चुनी गई हैं। 70 वर्षीय हरपाल कौर पहले भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं। इनके सामने किसी दल ने प्रत्याशी नहीं उतारा।

.


What do you think?

हिसार जेल से महिला के फोन पर भेजा मैसेज, तेरे बेटे को मारने की सुपारी मिली है

नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर छात्र से सवा दो लाख ठगा