निकाय चुनाव : पंजाब और राजस्थान सीमा पर नाके व गश्त बढ़ाने के आदेश


ख़बर सुनें

सिरसा। डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी मिल चुके हैं। ऐसे में अब उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। पार्षद चुनावों के साथ-साथ इस बार चेयरमैन के चुनाव को लेकर गहमागहमी अधिक है। इसके साथ-साथ चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने भी व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेकर मंथन किया और समीक्षा भी की। राजस्थान और पंजाब की सीमाएं साथ लगने के कारण पुलिस को अधिक चौकन्ना किया गया है।
डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद में निकाय चुनावों को लेकर अब पुलिस की ओर से भी सख्ती करने को लेकर तैयारी की गई है। डबवाली और ऐलनाबाद में राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमा लगने के चलते एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बार्डर एरिया में स्थापित नाकों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी औचक नाकाबंदी करने के आदेश दिए हैं, ताकि चुनावों के दौरान किसी तरह के शरारती तत्व और नशा की सप्लाई न हो सके। रानियां, ऐलनाबाद तथा डबवाली थानों की सीमाओं के साथ राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमाएं लगती है। दूसरी ओर चुनाव निशान मिलने के बाद अब 19 जून को मतदान होगा। प्रत्याशियों की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रत्याशी वाटों की मांग करने के लिए उनके साथ वादे भी कर रहे हैं।
तीन अध्यक्ष पद के लिए 17 दावेदार चुनाव मैदान में
जिले के डबवाली, ऐलनाबाद और रानियां में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अब उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। डबवाली, रानियां व ऐलनाबाद के तीन अध्यक्ष पद के लिए 17 दावेदार चुनाव मैदान में हैं। डबवाली नगरपरिषद चुनाव में अब अध्यक्ष पद के 5 उम्मीदवार हैं। अब जेजेपी से प्रवीण सोनी, कांग्रेस समर्थित विनोद बंसल, आम आदमी पार्टी के सुमन सचदेवा, इनेलो के टेकचंद छाबड़ा व निर्दलीय अमित कुमार के बीच मुकाबला होगा। ऐलनाबाद नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार रानियां नगरपालिका के चेयरमैन के लिए छह प्रत्याशी व कुल 14 वार्डों में कुल 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। चेयरमैन पद के लिए आम आदमी पार्टी से राजेश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। गुरविंदर सिंह, दीपक गाबा, प्रदीप कुमार, मनोज सचदेवा, सुरेंद्र कुमार सहित छह उम्मीदवार मैदान में है।
नशे में सजायाप्ता लोगों की प्रॉपर्टी का जुटाएं ब्योरा : एसपी
सिरसा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि हर सप्ताह सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा होगी तथा काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों व नशे में सजायाप्ता लोगों की प्रॉपर्टी का ब्योरा जुटाएं और संबंधित विभाग से अनुमति लेकर नशे से अर्जित की गई संपत्ति को अटैच करवाएं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और पुलिस चेकिंग व गश्त बढ़ाई जाए ताकि गृह भेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। कार व दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करें कि वे अपनी कार में चेन रखें तथा जहां भी रोकते है तो कार के अगले टायर को चेन से लॉक करें। इस अवसर पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पीएम विंडो, सीएम विंडो व हर समय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जवाब भेजें।

सिरसा। डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी मिल चुके हैं। ऐसे में अब उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। पार्षद चुनावों के साथ-साथ इस बार चेयरमैन के चुनाव को लेकर गहमागहमी अधिक है। इसके साथ-साथ चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने भी व्यापक प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेकर मंथन किया और समीक्षा भी की। राजस्थान और पंजाब की सीमाएं साथ लगने के कारण पुलिस को अधिक चौकन्ना किया गया है।

डबवाली, रानियां और ऐलनाबाद में निकाय चुनावों को लेकर अब पुलिस की ओर से भी सख्ती करने को लेकर तैयारी की गई है। डबवाली और ऐलनाबाद में राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमा लगने के चलते एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बार्डर एरिया में स्थापित नाकों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी औचक नाकाबंदी करने के आदेश दिए हैं, ताकि चुनावों के दौरान किसी तरह के शरारती तत्व और नशा की सप्लाई न हो सके। रानियां, ऐलनाबाद तथा डबवाली थानों की सीमाओं के साथ राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमाएं लगती है। दूसरी ओर चुनाव निशान मिलने के बाद अब 19 जून को मतदान होगा। प्रत्याशियों की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रत्याशी वाटों की मांग करने के लिए उनके साथ वादे भी कर रहे हैं।

तीन अध्यक्ष पद के लिए 17 दावेदार चुनाव मैदान में

जिले के डबवाली, ऐलनाबाद और रानियां में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अब उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। डबवाली, रानियां व ऐलनाबाद के तीन अध्यक्ष पद के लिए 17 दावेदार चुनाव मैदान में हैं। डबवाली नगरपरिषद चुनाव में अब अध्यक्ष पद के 5 उम्मीदवार हैं। अब जेजेपी से प्रवीण सोनी, कांग्रेस समर्थित विनोद बंसल, आम आदमी पार्टी के सुमन सचदेवा, इनेलो के टेकचंद छाबड़ा व निर्दलीय अमित कुमार के बीच मुकाबला होगा। ऐलनाबाद नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार रानियां नगरपालिका के चेयरमैन के लिए छह प्रत्याशी व कुल 14 वार्डों में कुल 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। चेयरमैन पद के लिए आम आदमी पार्टी से राजेश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। गुरविंदर सिंह, दीपक गाबा, प्रदीप कुमार, मनोज सचदेवा, सुरेंद्र कुमार सहित छह उम्मीदवार मैदान में है।

नशे में सजायाप्ता लोगों की प्रॉपर्टी का जुटाएं ब्योरा : एसपी

सिरसा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि हर सप्ताह सभी थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा होगी तथा काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों व नशे में सजायाप्ता लोगों की प्रॉपर्टी का ब्योरा जुटाएं और संबंधित विभाग से अनुमति लेकर नशे से अर्जित की गई संपत्ति को अटैच करवाएं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और पुलिस चेकिंग व गश्त बढ़ाई जाए ताकि गृह भेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। कार व दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करें कि वे अपनी कार में चेन रखें तथा जहां भी रोकते है तो कार के अगले टायर को चेन से लॉक करें। इस अवसर पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पीएम विंडो, सीएम विंडो व हर समय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जवाब भेजें।

.


What do you think?

40 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

कागजों में लगा दिए चार सफाई दरोगा, एक दिन भी नहीं भेजी गाड़ी