{“_id”:”67ae2822f020e4fc9a0b4426″,”slug”:”municipal-elections-no-nominations-came-even-on-the-third-day-70-people-took-noc-sirsa-news-c-128-1-slko1008-133183-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”निकाय चुनाव : तीसरे दिन भी नहीं आया कोई नामांकन, 70 लोगों ने ली एनओसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
निकाय चुनाव को लेकर नगर परिषद में एनओसी के लिए आए लोग। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। वीरवार को तीसरे दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगी। इस अवधि के दौरान अवकाश को छोड़कर किसी भी कार्य दिवस में उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
नगर परिषद कार्यालय के कमरा नंबर 20 चुनाव को लेकर एनओसी लेने वालों की लाइन देखने को मिली। वीरवार को नगर परिषद में सिंगल विंडो पर करीब 70 लोग एनओसी लेने के लिए पहुंचे। बैंक से लेकर विभिन्न विभागों के कर्मचारी कार्यालय में एनओसी देने के लिए मौजूद रहे। सभी अलग-अलग टेबल लगाई गई थी।
रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधान पद के लिए कमरा नंबर 40 में नामांकन पत्र लिए जा रहे हैं। इसी तरह वार्ड नंबर एक से 12 के सदस्यों पद के लिए कमरा नंबर 20, वार्ड नंबर 13 से 22 के सदस्यों के लिए कमरा नंबर 48 और वार्ड नंबर 23 से 32 के सदस्यों के लिए कमरा नंबर 32 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे की जाएगी।
इसी प्रकार 19 फरवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी।
एसडीएम ने राजनीितक दलों के साथ की बैठक
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने वीरवार को लघु सचिवालय में नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने का कि नगर परिषद के आम चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए राजनीतिक दलों का सहयोग जरूरी है। राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अपना पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही दूसरों को भी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए प्रेरित करें। एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद सिरसा चुनाव की घोषणा के साथ ही नगर परिषद सिरसा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता की अनुपालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
[ad_2]
निकाय चुनाव : तीसरे दिन भी नहीं आया कोई नामांकन, 70 लोगों ने ली एनओसी