in

निकाय चुनाव के बीच हरियाणा में ED रेड, गाड़ी-गमले खंगाले: नीतिसैन भाटिया के पानीपत-हिमाचल में ठिकानों की जांच; मोदी का हेलिपैड पर स्वागत कर चुके – Panipat News Chandigarh News Updates

निकाय चुनाव के बीच हरियाणा में ED रेड, गाड़ी-गमले खंगाले:  नीतिसैन भाटिया के पानीपत-हिमाचल में ठिकानों की जांच; मोदी का हेलिपैड पर स्वागत कर चुके – Panipat News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जांच के बीच ED ने गाड़ियों के डॉक्यूमेंट चेक किए। टीम ने प्रिंटर भी मंगवाया है। माना जा रहा है कि दस्तावेजों के प्रिंट लिए जा सकते हैं या फिर फोटो कॉपी की जा सकती है।

हरियाणा के पानीपत में निकाय चुनाव के बीच इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने गुरुवार को BJP नेता नीतिसैन भाटिया और उनके 2 बेटों के ठिकानों पर रेड की। जम्मू और हरियाणा नंबर की गाड़ियों में ED की टीम अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में गुरुवार सुबह 8 बजे मॉडल ट

.

इसके बाद घर के बाहर जवान तैनात कर आने-जाने पर रोक लगा दी गई। घर के अंदर नीतिसैन भाटिया, उनके पूर्व सांसद भतीजे संजय भाटिया और घर की महिलाएं मौजूद हैं। फिलहाल टीम घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान कारीगर को बुलाकर अलमारी का लॉक भी तुड़वाया गया।

इस दौरान भाटिया परिवार का ड्राइवर और ED की टीम का एक सदस्य घर से बाहर आए। ED टीम के सदस्य ने बाहर खड़ी 2 गाड़ियों की तलाशी ली। गाड़ी के दस्तावेजों को घर के अंदर ले गए।

वहीं टीम के सदस्य छत पर भी पहुंचे। जहां जनरेटर, गमले और अन्य सामान की जांच की गई। इस दौरान टीम ने प्रिंटर भी मंगवाया। रात 10 बजे तक खबर लिखे जाने तक ED की जांच चल रही थी।

रेड के दौरान घर के अंदर धूप सेंकते दिखाई दिए पूर्व सांसद संजय भाटिया व उनके मौसा नीतिसैन भाटिया और अलमारी का लॉक खुलवाने के लिए बुलाया गया कारीगर।

पानीपत के अलावा उनकी पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड हुई है। नीतिसैन भाटिया के दोनों बेटे नीरज और नवीन भाटिया वहां मौजूद हैं। नवीन भाटिया पानीपत में 9 मार्च को होने वाले मेयर चुनाव के भी दावेदार हैं।

यह रेड हिमाचल प्रदेश स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर हुई है। जिसमें अवैध तरीके से कप सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।

ED को शक है कि कंपनी से अवैध दवा बिक्री के पैसे से भाटिया परिवार ने जमीन खरीदी है। इसी के दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

NCB ने नीतिसैन के बेटे को अरेस्ट किया था अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जम्मू की टीम ने BJP नेता नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया उस वक्त सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इसके बाद खुलासा हुआ कि पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हेल्थकेयर के मालिकों ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री की। यह फार्मा कंपनी नीरज और नवीन भाटिया चला रहे थे।

रेड में कोडीन, 15 लाख कैश मिला था इस मामले में NCB ने पिछले साल ही दिल्ली में भाटिया और उनके सहयोगी के घर से 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्राजो-लैम की 900 गोलियां, ट्रा-मैडोल की 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोलियां, क्लोबजम की 570 गोलियां और 15 लाख रुपए कैश पकड़ा था।

नीतिसैन भाटिया के घर के सामने खड़ी टीम की गाड़ी। ED की टीम जम्मू और हरियाणा नंबर की गाड़ियां लेकर पहुंची है।

नीतिसैन भाटिया के घर के सामने खड़ी टीम की गाड़ी। ED की टीम जम्मू और हरियाणा नंबर की गाड़ियां लेकर पहुंची है।

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधान की वजह से केस में ED की एंट्री हुई चूंकि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में यह प्रावधान है कि दवाओं की अवैध बिक्री और खरीद से प्राप्त संपत्तियों को फ्रीज और जब्त किया जा सकता है। इस वजह से इस मामले में ED की एंट्री हो गई। ED ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर अवैध कमाई से बनाई प्रॉपर्टी की जांच शुरू कर दी।

ED ने सिरमौर DC से प्रॉपर्टी का ब्यौरा मांगा जिसके बाद 7 दिसंबर, 2024 को ED ने सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत विदित हेल्थकेयर, पांवटा साहिब और 5 अन्य व्यक्तियों के स्वामित्व वाली संपत्ति का विवरण देने को कहा।

इसमें नीतिसैन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया और उनकी पत्नी महक भाटिया के अलावा विदित हेल्थकेयर के किशनपुरा गांव में स्वामित्व वाली प्रॉपर्टी भी शामिल थी। विदित हेल्थकेयर एक साझेदारी फर्म है।

घर के बाहर खड़ी नीतिसैन भाटिया की गाड़ियों की जांच करता ED की टीम का एक सदस्य।

घर के बाहर खड़ी नीतिसैन भाटिया की गाड़ियों की जांच करता ED की टीम का एक सदस्य।

ED को नीरज और नवीन की 9 बीघे जमीन की डिटेल मिली सिरमौर के राजस्व अधिकारियों ने जो रिकॉर्ड ED को सौंपा। उसमें बताया कि विदित हेल्थकेयर के पास खसरा नंबर 149 पर 6.04 बीघा जमीन है, जो नीरज भाटिया के नाम पर है। नवीन भाटिया के नाम पर पंजीकृत 2 अन्य जमीनें हैं, जिसमें किशनपुरा गांव में 2.04 बीघा और 1.02 बीघा जमीन शामिल है।

ED की टीम ने आज सुबह रेड मारी, जिसके बाद से लोगों का भाटिया आवास में आना-जाना बंद है।

ED की टीम ने आज सुबह रेड मारी, जिसके बाद से लोगों का भाटिया आवास में आना-जाना बंद है।

कौन हैं नीतिसैन भाटिया, जिनसे मोदी भी फोन पर बात कर चुके…

1. नगर पालिका अध्यक्ष रहे, BJP से चुनाव लड़ा नीतिसैन भाटिया का परिवार पाकिस्तान के मुल्तान से आया था। यहां आकर वे जनसंघ से जुड़ गए। नीतिसेन 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने। कामकाज के मसले में हमेशा सख्त मिजाज रहे नीतिसैन ने सन 1991 और 1996 में पानीपत विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि वे दोनों ही चुनाव हार गए थे।

2. मोदी के प्रभारी रहते क्षेत्रीय संगठन मंत्री रहे 1995 से 2001 में जब PM नरेंद्र मोदी हरियाणा के प्रभारी थे तो नीतिसैन भाटिया उस वक्त क्षेत्रीय संगठन मंत्री थे। नीतिसैन भाटिया पानीपत भाजपा के अध्यक्ष भी रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने भी उनके साथ संगठन मंत्री के तौर पर काम किया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर करीब 9 माह पहले नीतिसैन भाटिया के पोते की शादी में पहुंचे थे।

नीतिसैन भाटिया के पोते की शादी में मनोहर लाल खट्‌टर पानीपत पहुंचे थे। साथ में संजय भाटिया भी खड़े हैं।

नीतिसैन भाटिया के पोते की शादी में मनोहर लाल खट्‌टर पानीपत पहुंचे थे। साथ में संजय भाटिया भी खड़े हैं।

3. संजय भाटिया को नीतिसैन राजनीति में लाए करनाल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद संजय भाटिया नीतिसैन भाटिया के भतीजे हैं। संजय भाटिया ने भी नीतिसैन भाटिया का हाथ पकड़कर ही राजनीति में कदम रखा। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाटिया ने मनोहर लाल खट्‌टर के लिए लोकसभा सीट छोड़ दी थी।

4. कोरोना काल में मोदी ने फोन किया था कोरोना काल में नीतिसैन भाटिया बीमार हो गए थे। इस दौरान 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतिसैन को सुबह 9 बजे फोन कर हालचाल जाना था। इस दौरान दोनों के बीच करीब 3 से 4 मिनट बात हुई थी। इस दौरान पीएम ने उनसे प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य, कानून सेवाओं और जनता के बारे में जानकारी ली थी।

5. पानीपत में भी नीतिसैन से मिले मोदी पीएम मोदी ने जब 22 जनवरी 2015 को पानीपत से बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी तो तब भी नीतिसैन भाटिया ने उनका स्वागत किया था। इसके अलावा 9 दिसंबर 2024 को पीएम ने पानीपत में LIC की बीमा सखी योजना की शुरुआत की तो भी नीतिसैन भाटिया ने हेलिपेड पर पीएम का स्वागत किया था।

9 दिसंबर 2024 में पीएम मोदी का पानीपत में स्वागत करते नीतिसैन भाटिया।

9 दिसंबर 2024 में पीएम मोदी का पानीपत में स्वागत करते नीतिसैन भाटिया।

——————

यह खबर भी पढ़ें…

हरियाणा के पूर्व BJP सांसद का मौसेरा भाई गिरफ्तार:नशीली दवाइयां सप्लाई करने का आरोप; कोरोना काल में PM मोदी पिता का हाल पूछ चुके

केंद्रीय नारकोटिक्स टीम ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से एक बड़ी फार्मा कंपनी विदित हेल्थकेयर के मालिक नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया है। नीरज भाटिया मूलरूप से हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है और करनाल से भाजपा के पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा नीतिसेन भाटिया का बेटा है। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
निकाय चुनाव के बीच हरियाणा में ED रेड, गाड़ी-गमले खंगाले: नीतिसैन भाटिया के पानीपत-हिमाचल में ठिकानों की जांच; मोदी का हेलिपैड पर स्वागत कर चुके – Panipat News

Markets rebound in early trade after 6-day slump Business News & Hub

Markets rebound in early trade after 6-day slump Business News & Hub

PM Modi likely to meet Elon Musk, Starlink’s entry in India to be discussed: Report  Today World News

PM Modi likely to meet Elon Musk, Starlink’s entry in India to be discussed: Report Today World News