[ad_1]

यामी ने बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर आदित्य घर से शादी की है. दोनों की शादी 4 जून 2021 को हुई थी. लेकिन आज भी बॉलीवुड गलियारों में इसके चर्चे होते है.

दरअसल डेस्टिनेशन वेडिंग के दौर में इस कपल ने हिमाचल प्रदेश में अपने होम टाउन में बेहद सादगी वाली शादी की थी.

यामी गौतम ने अपने लाइफ के सबसे स्पेशल दिन पर ना कोई हैवी मेकअप किया और ना ही लाखों का मंहगा लहंगा पहना. यामी अपनी मां की 33 साल पुरानी मरुन रंग की साड़ी में दुल्हन बनी थी.

एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी के साथ नानी का दिया हुआ एक सुंदर से दुपट्टा भी ओढ़ा था. एक्ट्रेस ने डायमंड की जगह गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी.

यामी के वेडिंग लुक में और खास बात थी, वो ये थी कि एक्ट्रेस ने अपना मेकअप भी खुद ही किया था. वहीं आदित्य ने शादी के लिए व्हाइट शेरवानी पहनी थी.

बता दें कि यामी और आदित्य की शादी में सिर्फ 20 लोग शामिल हुए थे. आज ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं.

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
Published at : 30 Oct 2025 10:20 PM (IST)
[ad_2]
ना हैवी मेकअप, ना लाखों का लहंगा, 33 साल पुरानी साड़ी में आदित्य की दुल्हन बनी थीं यामी


