in

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति पर बन रही है फिल्म, एक्टर्स के नाम पर मुहर लगना बाकी Business News & Hub

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति पर बन रही है फिल्म, एक्टर्स के नाम पर मुहर लगना बाकी Business News & Hub

[ad_1]

Narayan Murthy Biopic: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति की जिंदगी को अब सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जाएगा. राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की जोड़ी अश्विनी अय्यर-तिवारी और नितेश तिवारी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और नारायण मूर्ति की मातृभाषा यानी कि कन्नड़ में बनाया जाएगा. 

फिल्म को लेकर नारायण मूर्ति बेहद एक्साइटेड

नारायण मूर्ति अपनी इस बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्ममेकर्स को इस फिल्म पर काम जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही है. जहां एक तरफ नारायण मूर्ति आईटी सेक्टर में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी पत्नी सुधा मूर्ति सामाजिक कार्यों के साथ-साथ किताबें लिखने के लिए भी जानी जाती हैं. इतना ही नहीं, वह कुछ कन्नड़ फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं. वह प्रार्थने’, ‘प्रीति इलदा मेले’ और ‘उप्पू, हुली, खरा’ जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभा चुकी हैं. 

स्क्रिप्ट पर जोरो-शोरों से चल रहा काम

इस फिल्म को बनाने के लिए अश्विनी अय्यर-तिवारी और नितेश तिवारी मूर्ति परिवार से हर छोटी-बड़ी जानकारियों को जुटाने में लगे हुए हैं ताकि इनके आधार पर फिल्म की कहानी बनाई जा सके. फिल्म के लिए अभी कोई नाम फाइनल नहीं किया गया है. फिलहाल, प्रोजेक्ट को ‘मूर्ति’ के नाम से आगे बढ़ाया जा रहा है. एक बार स्क्रिप्ट तैयार हो जाने के बाद कलाकारों के नाम फाइनल किए जाएंगे. 

इसलिए फिल्म के बनने में हो रही देरी

इस फिल्म को बनने में लग रहे समय पर जानकारी देते हुए  News18 Showsha को दिए एक इंटरव्यू में अश्विनी ने कहा, ”इसकी कहानी अभी लिखी जा रही है. इसमें वक्त जरूर लग रहा है, लेकिन इनकी कहानी लोगों तक पहुंचाने की मुझे खुशी भी है. उन्होंने बताया कि वह एक ऐसी फिल्म बनाने की तैयारी में जुटे हैं, जिससे दर्शक खुद को जोड़ सके. उनका मकसद सिर्फ कमर्शियली हिट फिल्म बनाने का नहीं है.” 

#

ये भी पढ़ें:

कौन हैं मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहन नीना कोठारी, करोड़ों की जायदाद की हैं मालकिन

[ad_2]
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति पर बन रही है फिल्म, एक्टर्स के नाम पर मुहर लगना बाकी

ब्रिटेन के उत्तरी सागर में तेल के टैंकर से टकराया जहाज, 37 लोगों को बचाया गया – India TV Hindi Today World News

ब्रिटेन के उत्तरी सागर में तेल के टैंकर से टकराया जहाज, 37 लोगों को बचाया गया – India TV Hindi Today World News

नागरिकता छोड़ने के आवेदन के बीच ललित मोदी ने नए देश की फोटो की शेयर – India TV Hindi Politics & News

नागरिकता छोड़ने के आवेदन के बीच ललित मोदी ने नए देश की फोटो की शेयर – India TV Hindi Politics & News