{“_id”:”690f2a18749329342403b81f”,”slug”:”video-excise-department-sealed-two-contracts-in-narnaul-and-ateli-2025-11-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल व अटेली के दो ठेकों को एक्साइज विभाग ने किया सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी की एक्साइज विभाग की टीम ने जिला में दो शराब के ठेकों को सील कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में कम दाम पर शराब बेचने की शिकायत एक्साइज विभाग को कुछ दिन से मिल रही थी। इसके बाद भिवानी की टीम में शामिल डीईटीसी अजय सिरोहा व इंस्पेक्टर अमरजीत ने जिला महेंद्रगढ़ में शराब के ठेकों की जांच की।
इस दौरान टीम ने अटेली व नारनौल में करीब 12 से अधिक ठेकों की जांच की। टीम को जांच के दौरान सिंघाना रोड पर बने एक ठेका पर कम दाम में शराब बेचते मिला। वहीं अटेली में भी एक ठेके पर कम दाम में शराब बेची जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों ठेकों को सील कर दिया।
[ad_2]
नारनौल व अटेली के दो ठेकों को एक्साइज विभाग ने किया सील