{“_id”:”693a97a6bbf0af6df50c6121″,”slug”:”video-around-40-fire-extinguishers-installed-at-the-narnaul-mini-secretariat-have-expired-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल लघु सचिवालय में लगे करीब 40 अग्निशमन यंत्र हो चुके एक्सपायर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अपनी गलतियों से इंसान जहां सबक लेता है, वहीं नारनौल के लघु सचिवालय में इसका उल्टा देखने को मिल रहा है। यहां शायद जिला प्रशासन एक और बडे़ हादसे के इंतजार में बैठा है। चार मंजिला लघु सचिवालय में लगे सभी अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, लेकिन ये अग्निशमन यंत्र यहां की दीवारों की शोभा जरूर बढ़ा रहे हैं। आपको बताते चलें कि लघु सचिवालय में पहले भी आगजनी की घटना घट चुकी है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन चैन की बंसी ही बजा रहा है।
हजारों की जान जोखिम में:
लघु सचिवालय में जिले के लगभग सभी महत्वपूर्ण विभाग मौजूद हैं और इन विभागों में सैकड़ों कर्मचारियों के अलावा हजारों आमजन का दिनभर आना जाना लगा रहता है। ऐसे में यदि कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो प्रशासन के पास इतना तक इंतजाम नहीं है कि उस घटना से निपटा भी जा सके।
जुलाई माह में हो चुके एक्सपायर:
लघु सचिवालय चार मंजिला इमारत है और इसके प्रत्येक तल पर करीब 10 से 12 अग्निशमन यंत्र लगे हुए हैं। इस प्रकार पूरी इमारत में करीब 40 के करीब अग्निरोधक यंत्र मौजूद है और कमाल की बात तो ये है कि ये सब के सब एक्सपायर हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर इसी साल जुलाई माह में और शेष साल 2023 व 2024 में ही एक्सपायर हो चुके हैं। साथ ही कई ऐसे भी हैं जिन पर कोई तिथि ही नजर नहीं आ रही है।
बॉक्स:
2024 में लग भी चुकी है आग:
12 मई 2024 को लघु सचिवालय की चौथी मंजिल में बने एनआईसी व आबकारी विभाग में आग लग गई थी। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया गया था। सुबह करीब सवा पांच बजे इमारत से धुआं निकलने पर आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दी। जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इससे पहले नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (एनआईसी) कार्यालय का लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
मामला संज्ञान में आ गया है, सभी अग्निशमन यंत्रों को चैक करवा कर तुरंत प्रभाव से रिफिल करवाया जाएगा। -डॉ. मंगलसेन, नगराधीश, नारनौल।
[ad_2]
नारनौल लघु सचिवालय में लगे करीब 40 अग्निशमन यंत्र हो चुके एक्सपायर