{“_id”:”68f71e8068388ed47f0012c8″,”slug”:”video-aqi-reaches-370-in-narnaul-peoples-eyes-are-burning-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल में 370 के पास पहुंचा एक्यूआई, लोगों के आंखों में हो रही जलन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल में आतिशबाजी के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को दस बजे 370 एक्यूआई पहुंच गया है, जिससे आमजन को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आंखों में भी जलन हो रही है। बीते रविवार को 289 और सोमवार को 311 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया था।
पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा सरकार के कठोर कानून और जुर्माना के बावजूद पराली जलाने साथ आतिशबाजी की वजह से वायु प्रदूषण और वातावरण में प्रदूषकों की मात्रा में बढ़ोतरी दर्ज होती है।
उन्होंने कहा कि प्रदूषकों की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक में ह्रास और गिरावट दर्ज हो रही है। आज भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट जारी है।
[ad_2]
नारनौल में 370 के पास पहुंचा एक्यूआई, लोगों के आंखों में हो रही जलन