in

नारनौल में 19 से 25 दिसंबर तक विभाग कैंप लगाकर देंगे सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ haryanacircle.com

नारनौल में 19 से 25 दिसंबर तक विभाग कैंप लगाकर देंगे सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ  haryanacircle.com

[ad_1]


19 से 25 दिसंबर तक आमजन को सरकार की योजनाओं और सेवाओं का उनके घर द्वार पर और अधिक तत्परता के साथ लाभ देगा। इस साप्ताहिक अभियान की रूपरेखा बनाने के लिए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस अभियान के दौरान 23 दिसंबर को एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान किसी सेवानिवृत आईएएस अधिकारी जिला के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मोटिवेट करेंगे।

डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस अभियान की मॉनिटरिंग पीएम कार्यालय कर रहा है। सभी विभाग 18 दिसंबर तक रुपरेखा तैयार करें।

उन्होंने कहा कि इस साप्ताहिक अभियान का मुख्य मकसद त्वरित गति से सर्विस डिलीवरी देना है। उन्होंने बताया कि यह कैंप जिला, उपमंडल, खंड स्तर, तहसील, नगर परिषद पालिका तथा नगर पालिका स्तर तक लगेंगे। उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम परिणाम आधारित है। हम सबको अधिकतम सर्विस डिलीवरी देनी है।

उन्होंने बताया कि इस साप्ताहिक अभियान के दौरान 23 दिसंबर को लगने वाली कार्यशाला में डिस्ट्रिक्ट@100 पर चर्चा होगी और साथ ही जिले में पिछले 5 वर्षों में उठाए गए कम से कम 3 सुशासन पहलों तथा सर्वोत्तम पद्धतियों पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ कनिका गोयल, एसडीएम कनीना डॉक्टर जितेंद्र सिंह, डीएमसी रणवीर सिंह तथा नगराधीश डॉ. मंगल सेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

[ad_2]
नारनौल में 19 से 25 दिसंबर तक विभाग कैंप लगाकर देंगे सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ

Gas explosion in San Francisco Bay Area damages homes, 6 taken to hospitals Today World News

Gas explosion in San Francisco Bay Area damages homes, 6 taken to hospitals Today World News

सिरसा में प्राकृतिक खेती में किसानों ने कृषि अधिकारियों से पूछे सवाल, कृषि अधिकारी मंच छोड़कर चले गए Latest Haryana News

सिरसा में प्राकृतिक खेती में किसानों ने कृषि अधिकारियों से पूछे सवाल, कृषि अधिकारी मंच छोड़कर चले गए Latest Haryana News