[ad_1]
नारनौल के हुडा सेक्टर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सेक्टर वासियों में रोष बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर रविवार को सेक्टर के लोगों ने कम्युनिटी सेंटर में बैठक की।
बैठक के बाद उपायुक्त निवास व एसपी निवास के बाहर सेक्टर वासियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बता दें कि सेक्टर में बीते दो दिन पहले एक घर में घुसकर नकाबपोश बदमाश ने लूटपाट करने की कोशिश की थी।
वहीं, सप्ताह भर पहले भी सेक्टर में ब्यूटी पार्लर से आ रही पैदल महिला के गले से सोने की चेन तोड़ कर बाइक सवार भागने में कामयाब हो गए थे। अब लगातार आपराधिक घटना होने पर सेक्टरवासियों ने बैठक कर प्रदर्शन किया और उपायुक्त व एसपी के नाम ज्ञापन दिया।
[ad_2]
नारनौल में हुडा सेक्टर में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किया प्रदर्शन

