in

नारनौल में स्वास्थ्य विभाग ने भ्रूण जांच करते एक आरोपी को पकड़ा, बाइक की डिग्गी में रखता था पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन haryanacircle.com

नारनौल में स्वास्थ्य विभाग ने भ्रूण जांच करते एक आरोपी को पकड़ा, बाइक की डिग्गी में रखता था पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन  haryanacircle.com

[ad_1]


राजस्थान से सटे नांगल चौधरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, जेली और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं। आरोपी मशीन को बाइक की डिग्गी में रखता था। हालांकि इस दौरान एक अन्य आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि नांगल चौधरी क्षेत्र में भ्रूण के लिंग की अवैध जांच की जाती है। इसके बाद टीम ने एक बिचौलिया और डिकॉय पेशेंट तैयार किया, जिनके माध्यम से आरोपियों से संपर्क बनाया।

डिकॉय ऑपरेशन के दौरान कालबा निवासी धर्मपाल से संपर्क हुआ, जिसने लिंग जांच की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद डिकॉय पेशेंट और बिचौलिया धर्मपाल बताए गए स्थान पर पहुंचे। इसके बाद वहां से धर्मपाल उन्हें कालबा से ढाणी ठाकरान लेकर गया, जहां उसने भवानी नाम के व्यक्ति को मौके पर बुलाया। भवानी बाइक पर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य उपकरण लेकर पहुंचा और भ्रूण का लिंग जांच की। उसने डिकॉय पेशेंट को गर्भ में लड़का होना बताया।

इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम पीसी एंड पीएनडीटी इंचार्ज डाॅ. विजय, डॉ. नरेंद्र कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस टीम भी मौजूद रही। टीम को जैसे ही इशारा मिला तो मौके पर पहुंची। इस दौरान भवानी बाइक लेकर भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया, वहीं धर्मपाल भागने में कामयाब हो गया।

[ad_2]
नारनौल में स्वास्थ्य विभाग ने भ्रूण जांच करते एक आरोपी को पकड़ा, बाइक की डिग्गी में रखता था पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन

गूगल की मेगा प्लानिंग, स्पेस में लॉन्च करेगी AI डेटा सेंटर, होगा यह फायदा Today Tech News

गूगल की मेगा प्लानिंग, स्पेस में लॉन्च करेगी AI डेटा सेंटर, होगा यह फायदा Today Tech News

Gurugram News: राजीव गांधी अस्पताल की तत्कालीन महिला फार्मासिस्ट समेत दो दोषी करार  Latest Haryana News

Gurugram News: राजीव गांधी अस्पताल की तत्कालीन महिला फार्मासिस्ट समेत दो दोषी करार Latest Haryana News