in

नारनौल में स्कूटी पर रखी बाल्टी में मिले चार कछुए, पुलिस टीम ने कब्जे में लिए haryanacircle.com

नारनौल में स्कूटी पर रखी बाल्टी में मिले चार कछुए,  पुलिस टीम ने कब्जे में लिए  haryanacircle.com

[ad_1]


नेशनल हाइवे नंबर 148 बी के नजदीक कांवी मोड़ पर एक स्कूटी पर रखी बाल्टी में चार कछुए मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस व वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर को दी गई।

निजी स्कूल संचालक देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी स्कूल के नजदीक काफी देर से एक स्कूटी खड़ी थी, जब वह नजदीक गया तो उस पर एक पानी से भरी बाल्टी रखी थी जिसमें चार कछुए भी थे। उसने इसकी डायल 112 और वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर को सूचना दी।

इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से बाल्टी और उसमें रखे कछुए लेकर चले गए। वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर चरण सिंह ने बताया कि उसे कछुए मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने कछुए को अपने कब्जे में लिया है। इस मामले में अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद स्कूटी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
नारनौल में स्कूटी पर रखी बाल्टी में मिले चार कछुए, पुलिस टीम ने कब्जे में लिए

Fatehabad News: आपातकालीन वार्ड तुरंत शुरू किया जाए  Haryana Circle News

Fatehabad News: आपातकालीन वार्ड तुरंत शुरू किया जाए Haryana Circle News

हवन से नकारात्मक ऊर्जा होती है सकारात्मक : डॉ. जयप्रकाश Latest Haryana News

हवन से नकारात्मक ऊर्जा होती है सकारात्मक : डॉ. जयप्रकाश Latest Haryana News