in

नारनौल में श्री कृष्ण बाल गोपाल गोशाला बिहाली गोवंश के लिए लगाई सवामनी haryanacircle.com

नारनौल में श्री कृष्ण बाल गोपाल गोशाला बिहाली गोवंश के लिए लगाई सवामनी  haryanacircle.com

[ad_1]


नारनौल में मंडी अटेली खंड के श्री कृष्ण बाल गोपाल गोशाला बिहाली में वीरवार को गांव काठूवास निवासी मास्टर मुरारी लाल पुत्र गुरुदयाल जोशी ने अपनी धर्मपत्नी भगवती देवी की छठी पुण्य तिथि पर गोवंश के लिए सवामनी लगाकर धर्मलाभ कमाया।

उन्होंने अपने परिजनों व परिचित सज्जन सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अंकित, चंद्रकांत, हरि प्रकाश, पूर्व चेयरमैन सतेन्द्र यादव, भाविक तथा सहीराम के साथ मिलकर गेहुं, बाजरे, गुड़ व तेल का दलिया बनाकर गोवंश को खिलाया तथा प्रसाद वितरण किया। उन्होंने कहा कि गोवंश की सेवा करना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है।

मानव को समय-समय पर अपनी नेक कमाई से दान पुण्य करते रहना चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने 51 सौ रुपये की नकद राशि गोशाला कमेटी को दान स्वरूप भेंट की। उन्होंने पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए बड़ व पीपल के पौधे भी लगाएं। इस अवसर पर प्रधान महावीर सिंह, मैनेजर बलबीर सिंह, बद्री प्रसाद, कर्नल हरिसिंह, सत्यवीर यादव, सुरेंद्र सिंह, वेदप्रकाश, रामेहर आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

[ad_2]
नारनौल में श्री कृष्ण बाल गोपाल गोशाला बिहाली गोवंश के लिए लगाई सवामनी

Karnal News: ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान एसपी से मिले, आरोपों को बताया झूठ Latest Haryana News

Karnal News: ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान एसपी से मिले, आरोपों को बताया झूठ Latest Haryana News

Kurukshetra News: अब ब्रह्सरोवर के चारों ओर बढ़ेगी रौनक Latest Haryana News

Kurukshetra News: अब ब्रह्सरोवर के चारों ओर बढ़ेगी रौनक Latest Haryana News