नारनौल में व्यक्ति का अपहरण: 3 युवक जबरदस्ती बाइक पर बैठा ले गए; रात भर नहीं लगा सुराग, कोटपूतली से पहुंचे परिजन – Narnaul News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के नारनौल में एक युवक का बाइक सवार 3 युवकों द्वारा किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में युवक के साले ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस को दिए शिकायत में केशव नगर गली नंबर 1 के रहने वाले संदीप सैनी ने बताया कि उसका जीजा कुलदीप मूल रूप से राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हैं। वे यहां पर कुलदीप आदर्श नगर में कंप्यूटर का कार्य का है। रात को करीब 9 बजे 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने उसके जीजा कुलदीप से बातचीत की। इसके बाद उनको जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए। उनको रोकने की भी काफी कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे।

उसने बताया कि इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। उनके जीजा के घर कोटपूतली में भी फोन कर सूचित किया। इसके बाद उसके जीजा का भाई रोहित आया। उन्होंने कोटपूतली के हिमांशु सैनी, उमेद कुमार व दयाराम पर उनके जीजा को किडनैप किए जाने का शक जताया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

[ad_2]

Source link