{“_id”:”690dc9c7728dc54c580cfcf2″,”slug”:”video-consumers-staged-a-protest-and-raised-slogans-at-the-office-of-the-electricity-sub-divisional-officer-in-narnaul-2025-11-07″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल में बिजली उपमंडल अधिकारी के कार्यालय पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिजली उपभोक्ता मंच हरियाणा संबंधित ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन के ब्लॉक अटेली मंडी के सदस्यों ने बिजली उपमंडल अधिकारी के कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना और नारेबाजी की। इसके बाद उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन के दौरान बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने, बिजली को निजी हाथों में सौंपने पर रोक लगाने, स्मार्ट मीटर स्कीम वापस लेने, बिजली बिल -2003 को रद्द करने, बिजली संशोधन बिल -2025 वापस लेने, बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने, किसानों के कृषि कनेक्शन अविलंब जारी करने, बिजली उपभोक्ताओं की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने जैसी बिजली उपभोक्ताओं की मांगों को लेकर विरोध जताया।
बिजली उपभोक्ता मंच अटेली के संयोजक डॉ. राजेंद्र प्रसाद खरब ने कहा कि उपमंडल अधिकारी कार्यालय अटेली मंडी में उपभोक्ताओं की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
किसान संगठन ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव डॉ. व्रतपाल सिंह ने कहा कि अटेली मंडी ब्लाक के किसान कृषि कनेक्शन को लेकर निगम के उपमंडल अधिकारी कार्यालय की लेट लतीफी नीति से परेशानी में हैं, जिसके लिए गांव गांव में कमेटी बनाकर आंदोलन किया जाएगा।
बिजली उपभोक्ता मंच हरियाणा के जिला संयोजक छाजूराम रावत ने कहा कि बिजली जैसी आवश्यक सेवा को मुनाफा की वस्तु नहीं बनाया जा सकता है। सचिव मास्टर सुबे सिंह कहा कि
बिजली उपभोक्ताओं से अधिक बिल लिया जा रहा है।
इस अवसर पर हरपाल सिंह, दशरथ, प्रकाश खरब, महेन्द्र सिंह चौहान, हजारी लाल, अशोक कुमार, रामशरण, प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार, सुबे सिंह रिटायर्ड प्रवक्ता, अमर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
[ad_2]
नारनौल में बिजली उपमंडल अधिकारी के कार्यालय पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी