in

नारनौल में बिजली अदालत में पहुंचे 6 उपभोक्ता, अधीक्षण अभियंता ने समाधान का दिया आश्वासन haryanacircle.com

नारनौल में बिजली अदालत में पहुंचे 6 उपभोक्ता, अधीक्षण अभियंता ने समाधान का दिया आश्वासन  haryanacircle.com

[ad_1]


सिंघाना रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में मंगलवार को 16वीं बिजली अदालत का आयोजन किया गया। बिजली अदालत में जिले भर से कुल 6 उपभोक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता जोगेंद्र हुड्डा के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई।

जानकारी के अनुसार सिहमा से दो, अटेली से एक, नारनौल ग्रामीण क्षेत्र से एक, महेंद्रगढ़ शहरी क्षेत्र से एक और महेंद्रगढ़ ग्रामीण क्षेत्र से एक उपभोक्ता सहित कुल 6 उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई। तीन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में कटौती की शिकायत दर्ज करवाई। बिजली बिल से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया और मौके पर ही समाधान किया गया। सिहमा से एक उपभोक्ता ने बिजली के खंभे और तार दोबारा लगाने की मांग की।

महेंद्रगढ़ शहरी क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने बिजली मीटर दोबारा लगवाने के लिए शिकायत दर्ज करवाई। उपभोक्ता ने बताया कि उसका बिजली बिल बकाया था। जिस कारण उसके बिजली मीटर को काट दिया गया। लेकिन अब उसने बिजली बिल जमा करवा दिया है, लेकिन फिर भी बिजली मीटर नहीं लगाया जा रहा। महेंद्रगढ़ ग्रामीण क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज करवाई की वह बिजली की चोरी नहीं कर रहा था, इसलिए उस पर लगाए गए जुर्माने को वापिस लिया जाए। उपभोक्ताओं की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए और उपभोक्ताओं को समाधान के लिए समय दिया गया।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मंगलवार को कार्य दिवस पर बिजली अदालत का आयोजन किया जाता है। गत 22 अप्रैल से अब तक कुल 16 बिजली अदालत का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें जिले भर से कुल 170 उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई है। उपभोक्ता बिजली बिल, बिजली आपूर्ति सहित अन्य बिजली संबंधित समस्याओं के लिए शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। -जोगेंद्र हुड्डा, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम, नारनौल।

[ad_2]
नारनौल में बिजली अदालत में पहुंचे 6 उपभोक्ता, अधीक्षण अभियंता ने समाधान का दिया आश्वासन

Hisar News: दबाव और धमकी देकर रुपये वसूलने का तीसरा आरोपी काबू  Latest Haryana News

Hisar News: दबाव और धमकी देकर रुपये वसूलने का तीसरा आरोपी काबू Latest Haryana News

‘In Gaza, we’re witnessing a man-made crisis, intended to maximise suffering’ Today World News

‘In Gaza, we’re witnessing a man-made crisis, intended to maximise suffering’ Today World News